Aug 10, 2024

सैमसंग से 19 साल छोटा है iPhone, फिर भी Apple क्यों आगे

Vishal Mathel

प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में Apple और Samsung का ही नाम आता है।

Credit: Canva

यहां हम 6 बातों से जानेंगे कि क्यों सैमसंग, ऐप्पल की बराबरी नहीं कर पा रहा है।

Credit: Canva

प्रीमियम एक्सपीरियंस

​दोनों ही कंपनियां प्रीमियम फोन बनाती हैं लेकिन आईफोन को स्टेटस सिंबल के दौर पर देखा जाता है। सैमसंग यह जगह कभी नहीं ले पाया।​

Credit: Canva

सस्ते फोन ने किया मार्केट खराब

​भले ही सैमसंग सस्ते फोन बेचकर पैसा कमाता हो लेकिन प्रीमियम फोन खरीदने की बात आती है तो लोग आईफोन को ही प्राथमिकता देते हैं।​

Credit: Canva

सैमसंग की सबसे बड़ी गलती​

​प्रीमियम फोन मार्केट में सैमसंग, एप्पल की बराबरी इसलिए भी नहीं कर पा रहा है क्योंकि सैमसंग प्रीमियम फोन और सस्ते फोन को भी एक जैसे डिजाइन में पेश कर देता है। ऐसे में बैक कवर लगाने के बाद 1 लाख का फोन और 15 हजार का फोन एक जैसे दिखते हैं।​

Credit: Canva

परफॉर्मेंस

​सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के साथ काफी एक्सपेरिंमेंट कर रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए S24 5G फोन में Exynos प्रोसेसर मिलता है, यानी 80 हजार के फोन में भी आपको चिपसेट के मामले में कॉस्ट कटिंग देखने मिलती है।​

Credit: Canva

जरूरत से ज्यादा स्मार्टफोन मॉडल

​एप्पल साल में 4 से 5 फोन ही लॉन्च करता है। लेकिन इसके मुकाबले सैमसंग करीब 2 दर्जन फोन लॉन्च करता है। सैमसंग 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के फोन हर साल लॉन्च करता है।​

Credit: Canva

कैमरा सेटअप​

​सैमसंग ने बहुत बाद में कैमरा सेंसर पर ध्यान दिया है। अभी भी कई मामले में आईफोन के कैमरा, सैमसंग से बेहतर हैं। खास कर वीडियो सेगमेंट में। वहीं आईफोन कई सालों से इसपर काम कर रहा है और आईफोन अपने अच्छे कैमरों के लिए भी जाना जाता है।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: लॉन्च से पहले जानें Google Pixel 9 Series की कीमत और फीचर्स