Aug 10, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
दोनों ही कंपनियां प्रीमियम फोन बनाती हैं लेकिन आईफोन को स्टेटस सिंबल के दौर पर देखा जाता है। सैमसंग यह जगह कभी नहीं ले पाया।
Credit: Canva
भले ही सैमसंग सस्ते फोन बेचकर पैसा कमाता हो लेकिन प्रीमियम फोन खरीदने की बात आती है तो लोग आईफोन को ही प्राथमिकता देते हैं।
Credit: Canva
प्रीमियम फोन मार्केट में सैमसंग, एप्पल की बराबरी इसलिए भी नहीं कर पा रहा है क्योंकि सैमसंग प्रीमियम फोन और सस्ते फोन को भी एक जैसे डिजाइन में पेश कर देता है। ऐसे में बैक कवर लगाने के बाद 1 लाख का फोन और 15 हजार का फोन एक जैसे दिखते हैं।
Credit: Canva
सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के साथ काफी एक्सपेरिंमेंट कर रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए S24 5G फोन में Exynos प्रोसेसर मिलता है, यानी 80 हजार के फोन में भी आपको चिपसेट के मामले में कॉस्ट कटिंग देखने मिलती है।
Credit: Canva
एप्पल साल में 4 से 5 फोन ही लॉन्च करता है। लेकिन इसके मुकाबले सैमसंग करीब 2 दर्जन फोन लॉन्च करता है। सैमसंग 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के फोन हर साल लॉन्च करता है।
Credit: Canva
सैमसंग ने बहुत बाद में कैमरा सेंसर पर ध्यान दिया है। अभी भी कई मामले में आईफोन के कैमरा, सैमसंग से बेहतर हैं। खास कर वीडियो सेगमेंट में। वहीं आईफोन कई सालों से इसपर काम कर रहा है और आईफोन अपने अच्छे कैमरों के लिए भी जाना जाता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More