Apr 4, 2024

कैमरा गोल होता है, लेकिन फोटो चौकोर क्यों आती है, जानें कारण

Vishal Mathel

DSLR से लेकर मोबाइल कैमरा तक में मिलते वाले कैमरे गोल होते हैं।

Credit: Canva

ऐसे में हमारे दिमाग में सवाल आता है कि यदि कैमरा गोल है तो फोटो चौकोर कैसे आती है।

Credit: Canva

Mayank Yadav Social media

क्यों चौकोर आती है फोटो

गोल कैमरे से चौकोर फोटो इसलिए आती है क्योंकि कैमरे का सिर्फ लेंस गोल होता है, उसका सेंसर चौकोर ही होता है।

Credit: Canva

चौकोर सेंसर

यानी कैमरे में लेंस फोटो का साइज और क्वालिटी तय नहीं करता है। बल्कि यह काम सेंसर करता है।

Credit: Canva

कैसे तय होता है मेगापिक्सल

सेंसर ही यह तय करता है कि फोटो कितने मेगापिक्सल की होगी। यानी उसका साइज क्या होगा।

Credit: Canva

रिजॉल्यूशन

यही कारण है कि तस्वीर चौकोर होती है, जिसकी लम्बाई और चौड़ाई को हम रिजॉल्यूशन के नाम से जानते हैं।

Credit: Canva

चौकोर ही क्यों होती है फोटो

इसका एक और कारण यह है कि हमें गोल फोटो देखने की आदत नहीं है।

Credit: Canva

चौकोर फोटो का फायदा

इसलिए हम चौकोर इमेज ले कर चौकोर फोटो और उसके प्रिंट लेते हैं। चौकोर फोटो में पिक्सल साइज भी आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 3000 रुपये में लग जाएगा घर पर CCTV कैमरा, चप्पे-चप्पे पर रखेगा नजर