May 9, 2024

iPhone को शाहरुख धोनी कोहली की जरूरत नहीं! चौंका देगा ये राज

Vishal Mathel

एप्पल अपने आईफोन (iPhone) को दुनियाभर में बेचता है।

Credit: Canva

भारत में भी iPhone बहुत पॉपुलर है। हर किसी के पास आप आईफोन देख सकते हैं।

Credit: Canva

साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा आईफोन

​आईफोन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन आईफोन ही था।​

Credit: Canva

​ iPhone 15 Pro Max

वहीं साल 2024 की पहली तिमाही में भी iPhone 15 Pro Max सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा।

Credit: Canva

कम विज्ञापन देता है एप्पल​

लेकिन एप्पल अपने आईफोन का बहुत ज्यादा विज्ञापन नहीं करता है। आपको इसके बहुत कम होर्डिंग और टीवी पर विज्ञापन भी बहुत कम देखने मिलता है।

Credit: Canva

​आईफोन का कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं

Apple के पास कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं है क्योंकि इसकी मार्केटिंग रणनीति अन्य कंपनियों से अलग है। इसलिए इसे शाहरुख खान, एमएस धोनी और विराट कोहली की जरूरत नहीं पड़ती है। ​

Credit: Canva

Apple की मार्केटिंग रणनीति अलग

​Apple के पास कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं है क्योंकि इसकी मार्केटिंग रणनीति अन्य कंपनियों से अलग है।​

Credit: Canva

क्यों बिकता है आईफोन

दरअसल, आईफोन अपने खास और प्रीमियम फीचर्स के अलावा स्टेटस सिंपल के दौर पर देखा जाता है। एक्सपर्ट का मानना है कि आईफोन इतना लोकप्रिय है कि इसे अब विज्ञापन की जरूरत नहीं है।

Credit: Canva

आईफोन मतलब ब्रांड

ऐसे में जो व्यक्ति टेक फ्रेंडली नहीं भी है तो भी वह स्मार्टफोन के नाम पर आईफोन खरीदने को प्राथमिकता देते है। यही कारण है कि एप्पल न तो बहुत विज्ञापन करता है और न इसका कोई ब्रांड एंबेसडर है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: खूब चलाते हैं ChatGPT, क्या पता है AI, GenAI और ML में फर्क