Dec 28, 2023

कौन लाया कंप्यूटर में कॉपी-पेस्ट का फॉर्मूला, कैसे आया आइडिया

Vishal Mathel

कंप्यूटर-लैपटॉप हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं।

Credit: iStock

ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक, हमें लैपटॉप की जरूरत पड़ती है।

Credit: iStock

Microsoft-Openai पर मुकदमा

लैपटॉप में हम सबसे ज्यादा कॉपी-पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। इससे काम काफी आसान हो जाता है।

Credit: iStock

लेकिन क्या आपको पता है कि कॉपी-पेस्ट का कॉन्सेप्ट कौन लेकर आया?

Credit: iStock

लैरी टेस्लर

हम लैरी टेस्लर के कर्जदार हैं, जो कंप्यूटर में कॉपी-पेस्ट फंक्शन लेकर आए। टेस्लर ने एप्पल, अमेजन में भी काम किया था।

Credit: iStock

कौन है लैरी टेस्लर

24 अप्रैल, 1945 को न्यूयॉर्क शहर में जन्मे लैरी टेस्लर कंप्यूटर प्रोग्राम सीखने के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय गए। कहा जाता है कि उन्होंने कॉलेज से पहले खुद को प्रोग्रामिंग सिखाई।

Credit: iStock

कैसे आया कॉपी-पेस्ट का विचार

टेस्लर ने जेरॉक्स पालो अल्टो रिसर्च सेंटर (PARC) के लिए काम किया। वहां जिप्सी वर्ड प्रोसेसर पर काम करते हुए टेस्लर ने इंटरैक्टिव कंप्यूटर उपयोग के भविष्य की कल्पना करते हुए विचार लिखना शुरू किया।

Credit: iStock

विचार बना फंक्शन

इसी विचार से उन्होंने बुनियादी कॉपी-एंड-पेस्ट फंक्शन विकसित किया। आज यह सुविधा हर कंप्यूटिंग सिस्टम में मौजूद है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्मार्टफोन पर कवर क्यों नहीं लगाते अरबपति, कारण जान पकड़ लेंगे माथा