Jun 14, 2024

इस फोन से मेलोनी ने ली थी मोदी के साथ सेल्फी, जानें क्या है खासियत

Vishal Mathel

​इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के शहर में आयोजित G7 सम्मेलन में पीएम मोदी पहुंचे हैं।

Credit: Twitter

​COP28 के दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली थी।

Credit: Twitter

​यह फोटो काफी चर्चा में रही। लेकिन क्या आप जानते हैं मेलोनी ने किस मोबाइल से यह सेल्फी ली।

Credit: Twitter

​जॉर्जिया मेलोनी का फोन और उसका कवर भी काफी चर्चा में रहा था।

Credit: Twitter

​कौन-सा फोन चलाती हैं मेलोनी

इस फोटो में जॉर्जिया मेलोनी के हाथ में जो फोन है वह आईफोन मॉडल है।

Credit: Twitter

​कौन-सा मॉडल

फोटो के अनुसार, यह iPhone 15 Pro Max लग रहा है। जिसकी भारत में कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

​फोन के साथ कवर भी है खास

उनके फोन कवर ने भी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा। उनके फोन कवर पर “affirmations for anxiety” लिखा है।

Credit: Twitter

​G7 सम्मेलन में मुलाकात

अब पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात इटली में होने वाले 50वें G7 सम्मेलन में हो रही है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: Sim Card कैसे करता है काम, जानकर बढ़ जाएगी रिस्पेक्ट