Jun 19, 2024
ये है सुंदर पिचाई का पहला फोन, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
Vishal Mathelगूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई टेक जगत में बड़ा नाम हैं और हर कोई उन्हें जानता है।
सुंदर पिचाई को लेकर कहा जाता है कि वह एक साथ 20 फोन का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि सुंदर पिचाई का पहला फोन कौन-सा था और उन्होंने कब लिया था?
2015 के एक इंटरव्यू में, पिचाई ने कहा कि उनके घर में लगभग 20-30 फोन हैं।
पिचाई ने अपना पहला फोन साल 1996 में खरीदा था और यह फोन Motorola StarTAC था।
इस फोन को लगभग 1,000 डॉलर की कीमत में पेश किया गया था। इसे 2007 में बंद कर दिया गया था।
Motorola StarTAC दुनिया का पहला फ्लिप फोन भी था। इसमें 3.1 इंच की स्क्रीन थी।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपना पहला स्मार्टफोन 2006 में खरीदा था।
Thanks For Reading!
Next: Apple-Samsung नहीं ये है भारत का पहला टच स्क्रीन फोन, क्या आपको पता है नाम
Find out More