Jun 4, 2024

मोबाइल में कब आई थी फ्लैशलाइट, जानें इसके पीछे का सीक्रेट

Vishal Mathel

अब लगभग हर किसी मोबाइल में फ्लैशलाइट देखने को मिलती है।

Credit: Canva

लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार मोबाइल में फ्लैशलाइट कब आई थी।

Credit: Canva

मोबाइल फोन में फ्लैशलाइट का फीचर पहली बार 1999 में आया था।

Credit: Canva

फ्लैशलाइट वाला पहला फोन

नोकिया 7650 और सोनी एरिक्सन T68i बिल्ट-इन फ्लैशलाइट के साथ आने वाले फोन हैं।

Credit: Canva

फोन में क्यों आया फ्लैशलाइट

यह फीचर विशेष रूप से फोटो खींचने के लिए था, लेकिन यूजर्स ने इसे फ्लैशलाइट के लिए भी इस्तेमाल किया।

Credit: Canva

1100 में भी था फ्लैशलाइट

इसके बाद लगभग सभी फोन में बिल्ट-इन फ्लैशलाइट मिलने लगा था। यहां तक कि 1100 जैसे बेसिक फोन में भी फ्लैशलाइट मिलने लगी थी।

Credit: Canva

आईफोन में कब आया फ्लैशलाइट

इसके अलावा यदि आईफोन की बात करें तो 2007 में जारी पहले आईफोन में भी एक बिल्ट-इन फ्लैशलाइट था।

Credit: Canva

कितना हुआ बदलाव

लॉन्चिंग के करीब 25 साल बाद भी बिल्ट-इन फ्लैशलाइट में बहुत ज्यादा बदलाव देखने नहीं मिलता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Whatsapp Group से हैं परेशान तो ये सेटिंग दिलाएगी छुटकारा