Jan 8, 2024

दुबई-सऊदी में काम नहीं करती WhatsApp कॉलिंग, जानें कारण

Vishal Mathel

WhatsApp

चैटिंग के साथ कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग के लिए भी हम WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

WhatsApp कॉलिंग

लेकिन क्या आपको पता है कि दुबई-सऊदी में WhatsApp कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग नहीं की जा सकती।

Credit: iStock

TV देखना हुआ महंगा

VoIP पर बैन

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में WhatsApp कॉलिंग और अन्य वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) कॉल पर प्रतिबंध है।

Credit: iStock

WhatsApp कॉलिंग पर बैन क्यों?

UAE अपनी टेलीकम नीतियों के कारण ऐसा करता है। ताकि देश की टेलीकॉम सर्विस को सपोर्ट किया जा सके।

Credit: iStock

UAE सिक्योरिटी

इसका मुख्य कारण यह है कि UAE अपनी गोपनियता, सुरक्षा और सामाजिक नियमों को बनाए रखना चाहता है।

Credit: iStock

ये भी है बड़ा कारण

दुबई-सऊदी में VoIP कॉल पर प्रतिबंध आतंकवादियों को रोकने के लिए लगाया गया है।

Credit: iStock

क्या पूरा WhatsApp है बैन

जी नहीं! आप सऊदी में WhatsApp तो इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कॉलिंग और वीडियो कॉल नहीं कर सकते।

Credit: iStock

UAE में सख्त हैं कानून

संयुक्त अरब अमीरात में VOIP और VPN को लेकर कड़े कानून हैं। कानून तोड़ने पर जेल तक जाना पड़ सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: केवल दिमाग से ये लोग बन गए अरबपति, जानें क्या किया कमाल