Jan 10, 2024

चीन में WhatsApp नहीं करता काम, जानें कैसे होती है चैटिंग-वीडियो कॉलिंग

Vishal Mathel

मैसेजिंग-चैटिंग के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी व्हाट्सएप का काफी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

ChatGPT से करें कमाई

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन में व्हाट्सएप करता नहीं काम है।

Credit: iStock

चीन में बैन है व्हाट्सएप

दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाला Whatsapp, सख्त इंटरनेट सेंसरशिप नीतियों के कारण चीन सरकार ने बैन कर दिया है।

Credit: iStock

ये ऐप भी बैन

सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं मेटा के अन्य प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम भी चीन में काम नहीं करते हैं।

Credit: iStock

Whatsapp की जगह इस्तेमाल होता है ये ऐप

चीन में Whatsapp की जगह इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए WeChat का इस्तेमाल होता है। इसे साल 2011 में लॉन्च किया गया था।

Credit: iStock

चीन में पॉपुलर हैं ये सोशल मीडिया ऐप

चीन में गूगल का यूट्यूब भी नहीं चलता है। इसकी जगह bilibili का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

चीन का अलग ट्विटर

वहीं चीन में ट्विटर की जगह Weibo App और Little Red Book App का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस गेम के दीवाने हैं बिल गेट्स, जानें क्या है खास