Mar 12, 2024

बिना इंटरनेट चलेगा WhatsApp, जानें ये खास फीचर

Vishal Mathel

WhatsApp एक शानदार फीचर लेकर आया है, जिसमें यूजर्स बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेज पाएंगे।

Credit: canva

व्हाट्सएप प्रॉक्सी सर्वर

जी हां! व्हाट्सएप ने नया प्रॉक्सी सपोर्ट जारी किया है। इसमें यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है।

Credit: canva

FIITJEE ने कहा-सैलरी अधिकार नहीं

यदि आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप का पालन करना होगा।

Credit: canva

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें।

Credit: canva

अब ऐप ओपन करें और ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

Credit: canva

यहां से Setting ऑप्शन में जाएं और स्टोरेज और डेटा पर टैप करें।

Credit: canva

यहां आपको प्रॉक्सी का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें जाएं और 'Set Up Proxy' पर टैप करें।

Credit: canva

प्रॉक्सी ऐड्रेस डालकर सेव करें। कनेक्शन एस्टब्लिश होने पर आपको ग्रीन चेक मार्क दिखाई देगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: टशन मारने के काम आएंगे ये 5 डिवाइस, एप्पल-सैमसंग सब लगेंगे फीके