Oct 24, 2024

​iPhone में क्यों मिलता है तीसरा कैमरा? क्या आपको पता है इस्तेमाल

Vishal Mathel

​दुनियाभर में iPhone को पसंद किया जाता है। खासकर इसके कैमरे के लिए।​

Credit: istock

​लेकिन आईफोन के प्रो मॉडल में आपको 3 कैमरे मिलते हैं। यानी बेस वेरियंट से एक कैमरा ज्यादा।​

Credit: istock

​लेकिन क्या आपको पता है कि आईफोन में यह तीसरा कैमरा किस काम आता है?​

Credit: istock

​टेलीफोटो लेंस​

यह तीसरा कैमरा होता है, जो आईफोन कैमरे के जूम को बढ़ाता है। टेलीफोटो लेंस ज्यादातर महंगे और फ्लैगशिप फोन में मिलता है।

Credit: istock

You may also like

Jio के सबसे सस्ते 5 रीचार्ज प्लान, फ्री ...
रूस में कितने में मिलता है iPhone, जानें...

​क्या है फायदा​

इसका उपयोग पोर्ट्रेट मोड में किया जाता है, जिससे बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सके और मेन सब्जेक्ट को हाइलाइट किया जा सके।

Credit: istock

​वाइड-एंगल लेंस​

यह आईफोन का मेन कैमरा होता है, जो सामान्य फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें हाई-रिजॉल्यूशन और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलती है।

Credit: istock

​आती है DSLR जैसी फोटो​

टेलीफोटो लेंस का फायदा यह है कि इससे आप DSLR जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं। iPhone 16 Pro में आप 5X जूम के साथ पोर्ट्रेट फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Credit: istock

​अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस​

यह कैमरा बड़ा एरिया कवर करने के लिए होता है। आपने कैमरे में 0.5X मोड देखा होगा। यह कैमरा यही काम करता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Jio के सबसे सस्ते 5 रीचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

ऐसी और स्टोरीज देखें