May 15, 2024

फोन हैक होते ही करें ये काम, बच जाएगी जिंदगी भर की कमाई

Vishal Mathel

​कई ऐसे ऐप और सॉफ्टवेयर आ गये हैं, जिनकी मदद से लोगों के फोन हैक किए जाते हैं​

Credit: iStock

खो सकते हैं जिंदगी भर की कमाई

फोन हैक करके आपकी निजी और बैंकिंग जानकारी चुराई जा सकती है, जिससे आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा ली जाएगी

Credit: iStock

फोन हैक होते ही करें ये काम

यदि आपका फोन हैक हो जाए तो सबसे पहले फोन से अनजान ऐप हटा दें। आपको पब्लिक WiFi यूज करने से भी बचना चाहिए

Credit: iStock

सिक्योर मोड में करें स्टार्ट

फिर फोन को रीस्टार्ट करें। फोन को रीबूट करने पर ये सिक्योर मोड में चालू हो जाएगा और आपकी समस्या हल हो जाएगी

Credit: iStock

एंटीवायरस से स्कैन करें

फोन चालू होने पर एक एंटीवायरस से इसे स्कैन करें। ये काम आपको समय-समय पर करना चाहिए ताकि वायरस और मैलवेयर की पहचान हो सके

Credit: iStock

फैक्ट्री रीसेट

यदि समस्या बरकरार रहे तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करके डिफॉल्ट सेटिंग पर रिस्टोर करें। इससे सारी गड़बड़ वाली सेटिंग्स हट जाएगी

Credit: iStock

फोन अपडेट करना है जरूरी

फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें। इससे फोन की सिक्योरिटी बढ़ती है

Credit: iStock

बैंकिंग सर्विसेज तुरंत ब्लॉक करवा दें

यदि आपको अभी भी लगता है कि आपका फोन हैक्ड (Hacked) है तो अपनी बैंकिंग सर्विसेज तुरंत ब्लॉक करवा दें ताकि आपके साथ फ्रॉड न हो सके

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कॉल करने वाले की पूरी कुंडली बता देंगे ये मोबाइल ऐप, तुरंत करें डाउनलोड