May 15, 2024
Credit: iStock
फोन हैक करके आपकी निजी और बैंकिंग जानकारी चुराई जा सकती है, जिससे आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा ली जाएगी
Credit: iStock
यदि आपका फोन हैक हो जाए तो सबसे पहले फोन से अनजान ऐप हटा दें। आपको पब्लिक WiFi यूज करने से भी बचना चाहिए
Credit: iStock
फिर फोन को रीस्टार्ट करें। फोन को रीबूट करने पर ये सिक्योर मोड में चालू हो जाएगा और आपकी समस्या हल हो जाएगी
Credit: iStock
फोन चालू होने पर एक एंटीवायरस से इसे स्कैन करें। ये काम आपको समय-समय पर करना चाहिए ताकि वायरस और मैलवेयर की पहचान हो सके
Credit: iStock
यदि समस्या बरकरार रहे तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करके डिफॉल्ट सेटिंग पर रिस्टोर करें। इससे सारी गड़बड़ वाली सेटिंग्स हट जाएगी
Credit: iStock
फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें। इससे फोन की सिक्योरिटी बढ़ती है
Credit: iStock
यदि आपको अभी भी लगता है कि आपका फोन हैक्ड (Hacked) है तो अपनी बैंकिंग सर्विसेज तुरंत ब्लॉक करवा दें ताकि आपके साथ फ्रॉड न हो सके
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More