May 25, 2024

सबसे कमाल का गूगल ऐप, मोबाइल स्टोरेज की समस्या कर देगा खत्म

Vishal Mathel

स्मार्टफोन और हम

सोशल मीडिया स्क्रॉल करने से लेकर फोटो-वीडियो क्लिक करने तक और कंटेंट देखने तक में स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

स्मार्टफोन में स्टोरेज की दिक्कत

ऐसे में यदि आपके फोन में स्टोरेज की दिक्कत है तो आपका आधा काम खराब हो जाता है।

Credit: Canva

इस ऐप से हो जाएगा काम

चिंता की बात नहीं है, क्योंकि यहां हम गूगल का एक कमाल का ऐप बता रहे हैं जो आपकी स्टोरेज की दिक्कत खत्म कर देगा।

Credit: Canva

गूगल फाइल (Google Files)

हम बात कर रहे हैं गूगल फाइल (Google Files) की। इस ऐप की मदद से आप डिवाइस की स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं।

Credit: Canva

गूगल फाइल के फायदे

यह एक फाइल मैनेजमेंट ऐप है। इसकी मदद से आप गैर जरूरी चीजों को फोन से हटा सकते हैं और स्टोरेज की दिक्कत खत्म कर सकते हैं।

Credit: Canva

क्या-क्या हैं फीचर्स

गूगल फाइल की मदद से आप ब्राउंजिंग, मीडिया कंजप्शन, स्टोरेज क्लीनअफ और ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर जैसे काम भी कर सकते हैं।

Credit: Canva

डुप्लीकेट फाइल

Files by Google बताता है कि आपके फोन में कितनी फाइल डुप्लीकेट हैं। आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं। साथ ही ज्यादा स्टोरेज वाली फाइल को एक बार में डिलीट भी कर सकते हैं।

Credit: Canva

फालतू के ऐप भी करेगा अलग

Files by Google बहुत समय से इस्तेमाल नहीं होने वाले ऐप की लिस्ट भी बना लेता है। आप चाहें तो जरूरत न होने पर उन्हें भी हटा सकते हैं। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: सबसे सस्ते सेल्फी कैमरा फोन, नजरें नहीं हटा पाएंगे