May 25, 2024
सोशल मीडिया स्क्रॉल करने से लेकर फोटो-वीडियो क्लिक करने तक और कंटेंट देखने तक में स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Canva
ऐसे में यदि आपके फोन में स्टोरेज की दिक्कत है तो आपका आधा काम खराब हो जाता है।
Credit: Canva
चिंता की बात नहीं है, क्योंकि यहां हम गूगल का एक कमाल का ऐप बता रहे हैं जो आपकी स्टोरेज की दिक्कत खत्म कर देगा।
Credit: Canva
हम बात कर रहे हैं गूगल फाइल (Google Files) की। इस ऐप की मदद से आप डिवाइस की स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं।
Credit: Canva
यह एक फाइल मैनेजमेंट ऐप है। इसकी मदद से आप गैर जरूरी चीजों को फोन से हटा सकते हैं और स्टोरेज की दिक्कत खत्म कर सकते हैं।
Credit: Canva
गूगल फाइल की मदद से आप ब्राउंजिंग, मीडिया कंजप्शन, स्टोरेज क्लीनअफ और ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर जैसे काम भी कर सकते हैं।
Credit: Canva
Files by Google बताता है कि आपके फोन में कितनी फाइल डुप्लीकेट हैं। आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं। साथ ही ज्यादा स्टोरेज वाली फाइल को एक बार में डिलीट भी कर सकते हैं।
Credit: Canva
Files by Google बहुत समय से इस्तेमाल नहीं होने वाले ऐप की लिस्ट भी बना लेता है। आप चाहें तो जरूरत न होने पर उन्हें भी हटा सकते हैं। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More