Aug 22, 2024
डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन स्कैम का नया तरीका है। इसकी मदद से साइबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।
Credit: Canva
हाल ही में नोएडा की एक डॉक्टर ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम में 60 लाख रुपए गंवा दिए थे। कहीं आप न इसका शिकार हो जाएं।
Credit: Canva
इस स्कैम में स्कैमर्स अधिकारी बनकर वीडियो कॉल या कॉल करते हैं और किसी करीबी को किसी बड़े अपराध में फंसे होने की बात कहते हैं और बचाने के लिए पैसे की मांग करते हैं।
Credit: Canva
दरअसल, इस स्कैम में पीड़ित को डराने-धमकाने का काम किया जाता है। ताकि वह जल्दबाजी में गलती करे और स्कैमर्स के जाल में फंस जाए। अक्सर लोग बिना सोचे समझे इनकी बात में आ जाते हैं।
Credit: Canva
ये स्कैमर्स इस हद तक पीड़ित को परेशान करते हैं कि वह न तो किसी की मदद ले पाता है और न सच्चाई का पता कर पाता है। यह कॉल कई घंटों की भी हो सकती है। और पूरे स्कैम के दौरान पीड़ित को नजरों के सामने रखा जाता है।
Credit: Canva
सबसे पहले को आपको किसी भी अनजान व्यक्ति का फोन या वीडियो कॉल उठाना नहीं है। यदि आप फोन उठाते भी हैं तो तुरंत किसी की बात पर भरोसा नहीं करना है।
Credit: Canva
किसी भी वित्तीय हानि से बचने के लिए आपको सतर्क रहना चाहिए। फ्री गिफ्ट, पार्सल और बड़े अपराध में फंसाने के नाम पर आपको डराया जा सकता है।
Credit: Canva
ऐसी कॉल आने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर घटना की सूचना देनी चाहिए।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More