May 13, 2024

हेडफोन लगाकर सुन लेंगे सारी "चुगली", लोग समझेंगे सुन रहे हो गाना

Vishal Mathel

आजकल गाने सुनने और वीडियो देखने के लिए ईयरफोन और हेडफोन का काफी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

ईयरफोन-हेडफोन के साथ अब ANC की सुविधा मिलती है, जो शोर को काफी कम कर देता है।

Credit: Canva

लेकिन ईयरफोन-हेडफोन के साथ एक एंबियंट मोड की सुविधा भी मिलती है।

Credit: Canva

क्या है इसका फायदा

इस फीचर का फायदा यह है कि इसमें आप ईयरफोन-हेडफोन को कानों में लगाने के बाद भी एकदम क्लियर आवाज सुन सकते हैं।

Credit: Canva

Ambient Mode

Ambient Mode में आप अपने आस-पास की आवाजों (चुगली को भी) एकदम साफ सुन सकते हैं।

Credit: Canva

ऐसे काम करता है Ambient Mode

Ambient Mode में ईयरबड्स का माइक्रोफोन बाहरी आवाज को कैच करता है और ईयरफोन स्पीकर में सुनाता है।

Credit: Canva

यानी गाने सुनने के साथ-साथ आस-पास की दुनिया के लिए भी आपके कान खुले रहेंगे।

Credit: Canva

आजकल 2 हजार की शुरुआती कीमत पर भी Ambient Mode वाले ईयरफोन मिल जाते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल को आंखों से कितनी दूर रखना चाहिए, जब नहीं होगा नुकसान