Jul 12, 2024

पुराने फोन का क्या करती हैं स्मार्टफोन कंपनियां, जान लें ये राज

Vishal Mathel

आपने एक्सचेंज ऑफर के बारे में तो सुना होगा। स्मार्टफोन कंपनियां यह ऑफर खूब देती हैं।

Credit: istock

आईफोन और सैमसंग जैसी प्रीमियम कंपनियां भी पुराने फोन को खरीदती हैं।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन कंपनियां पुराने फोन का करती क्या हैं?

Credit: istock

स्मार्टफोन कंपनियां इन फोन को फिर से बेच देती हैं या फिर इन्हें रीसायकल किया जाता है।

Credit: istock

क्या होता है पुराने फोन के साथ

यानी यदि फोन अच्छी कंडीशन में है तो इसे रीफर्बिशिंग के लिए भेजा जाता है। लेकिन यदि फोन वर्किंग कंडीशन में नहीं है तो इसके काम के कंपोनेंट को निकालकर रिसाइक्ल किया जाता है।

Credit: istock

रीफर्बिशिंग​

पुराने फोन की मरम्मत और अपग्रेड करके फिर से बेचा जाता है। इसे ही रीफर्बिश्ड फोन कहा जाता है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म भी रीफर्बिश्ड फोन बेचते हैं।

Credit: istock

पुराने फोन लेने से कंपनी को क्या फायदा​

​इससे कंपनी को एक नहीं दो फायदे हैं। पहला तो यह कि वह अपने यूजर्स को बनाए रखती हैं। दूसरा यह कि वह पुराने फोन को ज्यादा कीमत में बेचकर प्रॉफिट बनाती हैं। ​

Credit: istock

ये भी कारण​

​इसके अलावा मोबाइल के जरूरी और महंगे पार्ट्स का उपयोग नए फोन की मरम्मत में किया जा सकता है।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: स्मार्टफोन का काल है ये डिवाइस, कर देगा खत्म