May 16, 2024

5G नहीं, 4G वालों को मिलते हैं ये पांच फायदे

Vishal Mathel

साल 2022 में भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ है।

Credit: canva

लेकिन 2024 में भी ऐसे कई फायदे हैं, जो 5G नहीं केवल 4G नेटवर्क में ही मिलते हैं।

Credit: canva

यहां हम पांच ऐसे फायदे बता रहे हैं जो 2024 में 4G को 5G से बेहतर बनाते हैं।

Credit: canva

बैटरी की बचत

5G, 4G की तुलना में कम बिजली का इस्तेमाल करता है। इससे मोबाइल की बैटरी ज्यादा देर तक चलती है। आप 4G में 20 से 30% तक बैटरी सेव कर सकते हैं।

Credit: canva

ज्यादा टावर की जरूरत यानी कम कनेक्टिविटी

5G नेटवर्क के लिए ज्यादा बैंडविथ की जरूरत होती है, इसलिए इसके लिए ज्यादा मोबाइल टावर लगाने होते हैं। यही कारण है कि करीब दो साल में भी 5G हर जगह नहीं है।

Credit: canva

कॉल ड्रॉप

5G कनेक्टिविटी ठीक नहीं होने से कॉल ड्रॉप की दिक्कत काफी बढ़ गई है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो फोन को 4G पर इस्तेमाल करिए समस्या हल हो जाएगी।

Credit: canva

साइबर सिक्योरिटी रिस्क

5G नेटवर्क हैकर्स के लिए अधिक असुरक्षित हो सकते हैं, और बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और डेटा ट्रांसफर दरों से साइबर हमलों और डेटा उल्लंघनों के नए अवसर पैदा करते हैं।

Credit: canva

कीमत

5G डिवाइस की कीमत 4G डिवाइस से काफी ज्यादा होती हैं। ऐसे में फिलहाल 5G के लिए मोबाइल बदलवा सही तरीका नहीं है। आप 1-2 साल बिना किसी दिक्कत के 4G फोन से ही काम चला सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इन ऐप से दिनभर करें फ्री में बातचीत, ₹1 भी नहीं होगा खर्च