Jan 4, 2024

वाटरप्रूफ फोन समझकर पानी में न करें लापरवाही, लग जाएगा तगड़ा झटका

Vishal Mathel

वाटरप्रूफ फोन

कई सारे स्मार्टफोन के साथ वाटरप्रूफ होने का दावा किया जाता है। लेकिन वाटरप्रूफ समझकर आप इन फोन को पानी में इस्तेमाल करने की गलती न करें।

Credit: iStock

वाटरप्रूफ का मतलब

कोई भी फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं होता है। दरअसल, फोन के साथ IP रेटिंग आती है, जो इसकी वाटर रेसिस्टेंट को बताता है।

Credit: iStock

40 हजार में Galaxy S23

IP रेटिंग

आईपी रेटिंग यानी इनग्रेस प्रोटेक्शन रेटिंग यह बताता है कि आपका फोन पानी की कितना दबाव झेल सकता है।

Credit: iStock

IP68 रेटिंग

IP68 रेटिंग वाले डिवाइस को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ माना जाता है। यह फोन 1.5 मीटर गहराई तक और 30 मिनट तक वाटर रेसिस्टेंट होते हैं।

Credit: iStock

ATM

इसे IP रेटिंग से भी अच्छा माना जाता है। इसे 50 मीटर गहराई वाले पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: iStock

वाटरप्रूफ

यानी कोई भी फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं होता है और पानी में खराब हो सकता है।

Credit: iStock

सस्ते फोन जल्दी होते हैं खराब

अक्सर प्रीमियम फोन में मिलने वाली इस सुविधा को सस्ते फोन के साथ भी दिया जाने लगा है।

Credit: iStock

हो सकता है हजारों का खर्चा

पानी में यह फोन खराब हो सकता है और रिपेयरिंग में आपको हजारों रुपये खर्च हो सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: केवल मेमोरी-कैमरा काफी नहीं, फोन खरीदने से पहले ये चीज करें चेक, हमेशा रहेगा लेटेस्ट