Nov 18, 2023

एक्सेलरेटर पर नहीं रहता काबू और कट जाता है चालान, Google का ये फीचर दिलाएगा छुटकारा

Vishal Mathel

गूगल मैप्स

यदि आपका भी एक्सेलरेटर पर नहीं रहता काबू और ओवरस्पीड ड्राइविंग के कारण ट्रैफिक चालान कट जाता है।

Credit: iStock

पैसे बचा सकता है गूगल का यह फीचर

गूगल मैप्स का यह फीचर आपके बड़े काम आने वाला है। यह फीचर ट्रैफिक चालान से बचाने में आपकी मदद कर सकता है।

Credit: iStock

मार्केट में आया नया AI स्कैम

Google Maps स्पीडोमीटर

गूगल मैप्स में एक स्पीडोमीटर फीचर मिलता है जो आपको ओवरस्पीडिंग से रोकने में मदद करता है।

Credit: iStock

स्पीडोमीटर के फायदे

स्पीडोमीटर, गूगल मैप्स की एक सुविधा है, जो यूजर्स को वाहन की वर्तमान स्पीड दिखाता है।

Credit: Twitter

स्पीडोमीटर करेगा अलर्ट

अपने फोन में स्पीडोमीटर एनेबल करने के बाद यदि आप स्पीड लिमिट पार करते हैं तो स्पीडोमीटर आपको अलर्ट करता है।

Credit: Twitter

​इंडिकेटर का बदल जाएगा कलर​

साथ ही स्पीड इंडिकेटर कलर भी बदल देता है, जिससे आपको अपनी स्पीड को कम करने का संकेत मिल सके।

Credit: iStock

ऐसे करें एक्टिवेट

स्पीडोमीटर को एनेबल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को डाउनलोड करना है और सेटिंग्स सेक्शन में जाना है।

Credit: iStock

बहुत आसान है इस्तेमाल का तरीका

अब Navigation Settings से Driving Options में जाएं और Speedometer टॉगल को ऑन कर दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल कवर में नोट रखना हो सकता है जानलेवा, भूलकर भी न करें ये गलती