फोन चार्ज करने के 3 अनूठे तरीके, तीसरा जानेंगे तो नाक बंद कर लेंगे

Aditya Singh

Aug 26, 2023

​स्मार्टफोन का चार्जर​

स्मार्टफोन का चार्ज यदि एकदम खत्म हो जाए और चार्जर ना हो तो आप सभी चिंतित हो जाते होंगे।

Credit: Istock

चार्जिंग के अनूठे तरीके

लेकिन यहां हम आपको फोन चार्ज करने के तीन अनूठे तरीके बताएंगे।

Credit: Istock

ये तरीका शायद ही पता होगा

फोन चार्जिंग के ये तरीके शायद ही आपको पता होंगे।

Credit: Istock

तीसरा तरीका जानकर हंस पड़ेंगे

तीसरा तरीका जानने के बाद आप सभी नाक बंद कर लेंगे।

Credit: Istock

फोन के चार्जर की नहीं जरूरत

इतना ही नहीं इसके लिए आपको फोन के चार्जर की जरूरत नहीं है।

Credit: Istock

एयर मास्क चार्जिंग

बता दें इस चार्जर के जरिए मास्क से आपका फोन चार्ज हो जाएगा। बता दें जब हम सांस छोड़ते और लेते हैं तो इससे एनर्जी बनती है।

Credit: Istock

टीशर्ट से मोबाइल चार्ज

इसके जरिए आपका फोन टीशर्ट से चार्ज हो जाएगा। बता दें टीशर्ट के फ्रंट में एक चौकोर सा डिजाइन है, जिससे आपका फोन चार्ज हो जाएगा।

Credit: Istock

​Piezoelectric film​

बता दें इस टेक्नोलॉजी के जरिए आपके बोलते ही फोन चार्ज हो जाता है।

Credit: Istock

ये तरीका जान नाक बंद कर लेंगे

इंग्लैंड के ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के छात्र एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, जिसमें पेशाब घर या शौचालय का इस्तेमाल कर फोन चार्ज हो जाएगा।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोशल मीडिया के सितारे हैं ये IAS,टीना डाबी से सृष्टि देशमुख तक, इस वजह से हैं पॉपुलर

ऐसी और स्टोरीज देखें