Sep 14, 2024
यह भारत में मिलने वाला एकमात्र IP69 रेटिंग वाला फोन है। यह न केवल स्थिर पानी को झेल सकता है, बल्कि 30 मिनट तक हाई प्रेशर, उच्च तापमान वाले पानी को भी झेल सकता है।
Credit: istock
यह IP68 रेटिंग वाला एक और दिलचस्प और किफायती स्मार्टफोन है। इसके साथ MIL-810H ग्रेड की मजबूती भी मिलती है।
Credit: istock
फोन में दमदार कैमरा सेटअप और IP68 की रेटिंग मिलती है।
Credit: istock
आईफोन के लगभग हर मॉडल के साथ IP68 की रेटिंग मिलती है। जो 30 मिनट तक छह मीटर गहरे मीठे पानी में भी काम कर सकते हैं।
Credit: istock
इस फोन में भी IP68 की रेटिंग है। फोन 30 मिनट तक पानी को आराम से झेल लेता है। इसके अलावा कम कीमत में S23 भी अच्छा ऑप्शन है।
Credit: istock
इनके अलावा आप अन्य स्मार्टफोन जो IP68 रेटिंग के साथ आते हैं को भी खरीद सकते हैं। यह थोड़े बहुत पानी को आराम से झेल लेते हैं।
Credit: istock
इसके अलावा आप नया फोन नहीं खरीदना चाहते तो पानी और बारिश से फोन को बचाने के लिए वाटरप्रूफ कवर या पाउच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: istock
गौरतलब है कि फोन वास्तव में वाटरप्रूफ नहीं हैं, लेकिन IP67/68 रेटिंग वाले स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट होते हैं और कई मिनट तक पानी में होने पर भी काम करते हैं और सुरक्षित रहते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More