By: Medha Chawla

​सस्ते में फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए काम आएंगे ये 5 जुगाड़

Oct 20, 2022

​दिवाली को बचे हैं कुछ दिन

दिवाली को केवल अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगले हफ्ते सोमवार को भारत में दिवाली मनाई जाएगी।

Credit: iStock

​टिकट फुल हो चुके हैं

ऐसे में सभी जगहों के टिकट फुल हो चुके होते हैं। ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना तो सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

Credit: iStock

​जल्दी पहुंचने के लिए फ्लाइट है रास्ता

जल्दी घर जाने के लिए रास्ता बचता है फ्लाइट का। फ्लाइट में कुछ सीट खाली मिल जाती हैं। लेकिन, इसके दाम आसमान छूने लगते हैं।

Credit: iStock

​ऐसे खरीदें सस्ते में

ऐसे में अगर आप भी दिवाली में घर जाना चाहते हैं तो फ्लाइट टिकट को सस्ते में खरीदने के कुछ तरीके हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

​अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर चेक करें प्राइस

वैसे तो टिकट पहले लेने से ही सस्ते मिलते हैं। लेकिन, अगर समय कम बचा हो तो अलग-अलग वेबसाइट्स पर कीमत को क्रॉस चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अलग-अलग समय के फ्लाइट के टिकट अलग-अलग होती है। इसलिए समय को लेकर भी फ्लेक्सिबल रहें।

Credit: iStock

​ऑफर्स को करें चेक

फेस्टिवल के टाइम पर सभी फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट्स पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स चलते रहते हैं। ऐसे में कभी भी चेकआउट करने से पहले ऑफर्स को चेक कर लें। ये भी ध्यान रखें कि कहीं आपके पास कोई कूपन या कोड तो नहीं।

Credit: iStock

​Incognito Mode का करें इस्तेमाल

चूंकि, वेबसाइट्स यूजर्स को ट्रैक करती हैं। इसलिए बार-बार टिकट की कीमत चेक करने से ये महंगी भी हो जाती हैं। ऐसे में एक दो बार कीमत चेक करने के बाद Incognito Mode में जाकर टिकट चेक करें। इससे सस्ते टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Credit: iStock

​IRCTC एयर पर टिकट चेक करना ना भूलें

IRCTC Air पर एक बार अपने डेस्टिनेशन के लिए टिकट जरूर चेक करें। यहां भी टिकट की कीमत कम मिलने की संभावना होती है। हालांकि, दिवाली और छठ के वक्त ये संभावना कम ही होती है।

Credit: iStock

​एक्सटेंशन करें यूज

सस्ती फ्लाइट टिकट खोजने के लिए आप वेब ब्राउजर एक्सटेंशन की भी मदद ले सकते हैं। ये अलग-अलग वेबसाइट्स की कीमत को ट्रैक करके आपको बेस्ट रिजल्ट देते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लैपटॉप की डिस्प्ले होगी 'रोल', पर कैसे होगा मूव?

ऐसी और स्टोरीज देखें