Oct 9, 2023

भारत में बना है ये पॉपुलर गेम, खेलने से पहले जान लें जीतने की ये ट्रिक्स

मेधा चावला

मोबाइल और लैपटॉप पर गेम्स का कल्चर बढ़ा है। कुछ मेड इन इंडिया गेम्स भी ऐसे में पॉपुलर हैं।

Credit: Canva

बचपन में लूडो तो सबने खेला है। वहीं Ludo King ऐसा ही एक गेम है जो देश में बना है।

Credit: Canva

अपने मोबाइल पर आप इस गेम का डाउनलोड करके ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में खेल सकते हैं।

Credit: Canva

इंस्टॉल होने के बाद गेस्ट के तौर पर लॉग इन करें। सेट अप पूरा होने के बाद गेम शुरू करें।

Credit: Canva

Play with Friends चुनने के बाद अपना कलर पिक करें और क्रिएट ऑप्शन से कोड जेनरेट करें।

Credit: Canva

100 कॉइंस पर रूम क्रिएट करें। इसका कोड दोस्तों से शेयर करके गेम शुरू करें।

Credit: Canva

chat bubble के जरिए आप दोस्तों से लाइव गेम के बीच बात कर सकते हैं।

Credit: Canva

10 पॉइंट्स की कीमत पर आप इमोजी भी गेम खेलते हुए भेज सकते हैं।

Credit: Canva

बात रही जीत की तो सब आपके डाइस यानी पासे पर निर्भर करता है। तो ऑल द बेस्ट!

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 10 हजार से कम में खरीदें धांसू फीचर वाला फोन, अमेजन लाया धमाकेदार ऑफर

Find out More