May 6, 2024

खूब चलाते हैं Instagram, क्या पता है इंस्टाग्राम नाम का मतलब

Vishal Mathel

फोटो वीडियो अपलोड करने और मैसेजिंग के लिए हम खूब Instagram का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

लेकिन क्या आपको पता है कि Instagram नाम का मतलब क्या है। नहीं पता न।

Credit: Canva

दो शब्दों से मिलकर बना है इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम शब्द "इंस्टेंट कैमरा" या "इंस्टेंट" और "टेलीग्राम" शब्दों से मिलकर बना है।

Credit: Canva

इंस्टाग्राम का मतलब

यानी इंस्टा का मतलब है इंस्टेंट कैमरा और ग्राम का मतलब है टेलीग्राम।

Credit: Canva

सोशल मीडिया प्लेटफार्म

यह एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऐप का ब्रांड नाम है जो यूजर्स को फोटो-वीडियो शेयर करने की अनुमति देता है।

Credit: Canva

इंस्टाग्राम का यह भी है मतलब

एक क्रिया के रूप में, "इंस्टाग्राम" का अर्थ इंस्टाग्राम ऐप पर एक फोटो या वीडियो पोस्ट करना भी होता है।

Credit: Canva

2010 में आया था ऐप

इंस्टाग्राम ने अपना iOS ऐप 2010 में जारी किया गया था जबकि इसका एंड्रॉइड ऐप 2012 में आया था।

Credit: Canva

स्क्वॉयर फोटो ही कर सकते थे पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पहले केवल स्क्वायर (1:1) फोटो की पोस्ट की जा सकती थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: भारत में WhatsApp से कैसे कमाएं पैसे? जानें पांच तरीके