Jan 20, 2024

पाकिस्तान में कितने का मिलता है SIM कार्ड, भारत से सस्ता या महंगा

Vishal Mathel

भारत में SIM की कीमत

भारत में SIM कार्ड की कीमत शून्य है। यानी आपको सिम खरीदने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं।

Credit: canva

लेकिन क्या आप जानते ​हैं कि पाकिस्तान में SIM कार्ड कितने का मिलता है।

Credit: canva

X पर ऑडियो-वीडियो कॉल

पाकिस्तान में टेलीकॉम कंपनियां

बता दें कि पाकिस्तान में जैज मोबाइल, टेलीनॉर, Ufone और जोंग जैसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो सिम कार्ड देती हैं।

Credit: canva

jazz मोबाइल पाकिस्तान की की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।

Credit: canva

jazz मोबाइल के अनुसार, पाकिस्तान में सिम की कीमत 500 रुपये होती है।

Credit: canva

8,200 रुपये की सिम

पाकिस्तान में सिम कार्ड की कीमत 100 रुपये से 8,200 रुपये के बीच होती है। यह कंपनी पर निर्भर करता है।

Credit: canva

वहीं पाकिस्तान में E-sim के लिए 2000 रुपये लगते हैं।

Credit: canva

पाकिस्तान में सिम पोर्ट कराने के लिए भी 500 रुपये चार्ज देना होता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में इतना डेटा इस्तेमाल करते हैं भारतीय, गिनती लगाने में खत्म हो जाएगा दिन