Feb 22, 2024

हमने ChatGPT की मदद से इस सवाल का हल खोजा है। जो यहां हम बता रहे हैं।

Vishal Mathel

सैमसंग फोन या आईफोन- प्रीमियम फोन खरीदते समय हमारे दिमाग में यह सवाल आता है।

Credit: Twitter

सैमसंग या एप्पल कौन बेस्ट है

हमने ChatGPT की मदद से इस सवाल का हल खोजा है। जो यहां हम बता रहे हैं।

Credit: Twitter

क्या है इंडस ऐपस्टोर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एप्पल के आईफोन आईओएस पर चलते हैं, जबकि सैमसंग फोन एंड्रॉयड OS पर चलते हैं। कुछ यूजर्स को आईओएस इसकी सादगी यानी सिंपल यूजर इंटरफेस के लिए पसंद आ सकता है। जबकि अन्य एंड्रॉयड के कस्टमाइज ऑप्शन और फ्लेक्सिबिलिटी को पसंद करते हैं।

Credit: Twitter

हार्डवेयर

दोनों कंपनियां हाई क्वालिटी वाले हार्डवेयर बनाती हैं। लेकिन डिजाइन, कंटेंट और फीचर्स में अंतर है। सैमसंग अक्सर अपने फ्लैगशिप फोन में AMOLED डिस्प्ले का उपयोग करता है, जबकि Apple रेटिना डिस्प्ले का उपयोग करता है।

Credit: Twitter

सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम

एप्पल के पास आईक्लाउड, आईमैसेज और फेसटाइम जैसी सर्विस के साथ एक मजबूत इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम है, जो एप्पल डिवाइस पर सीमलेसली काम करता है। सैमसंग के पास सैमसंग पे और सैमसंग डीएक्स जैसी सर्विस हैं। लेकिन यह एप्पल की तरह मजबूती से एकीकृत नहीं है।

Credit: Twitter

अपडेट और सपोर्ट

आईफोन के साथ 4 साल का OS अपडेट मिलता है जबकि सैमसंग प्रीमियम फोन में अब 7 साल का अपडेट देता है।

Credit: Twitter

कीमत

सैमसंग बजट और प्रीमियम दोनों तरह के फोन बेचता है जबकि एप्पल अधिक कीमत वाले प्रीमियम डिवाइस पर ध्यान केंद्रित करता है, हालांकि यह कम कीमत पर पुराने मॉडल भी पेश करता है।

Credit: Twitter

कौन है बेस्ट

चैटजीपीटी के अनुसार, स्मार्टफोन के लिए सबसे बेस्ट कंपनी आपकी व्यक्तिगत जरूरत, प्राथमिकता और बजट पर निर्भर करती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितने में मिलता है Samsung S24 Ultra, जाने भारत से महंगा या सस्ता