Nov 29, 2023
रिलायंस जियो JioBook (2023) के बाद अब 15 हजार से भी कम कीमत वाला लैपटॉप पेश करने की तैयारी कर रही है।
Credit: Times Now Digital
कंपनी जल्द टेक मार्केट में किफायती क्लाउड आधारित लैपटॉप लॉन्च कर सकती है।
Credit: Times Now Digital
जियो क्लाउड लैपटॉप को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 15 हजार हो सकती है।
Credit: Times Now Digital
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो इसके लिए एचपी, एसर और लेनोवो जैसे टॉप निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है।
Credit: Times Now Digital
क्लाउड बेस्ड लैपटॉप के सारे प्रोसेसिंग व स्टोरेज फंक्शन क्लाउड (Cloud) इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होते हैं। यानी यह इंटरनेट स्टोरेज का इस्तेमाल करता है।
Credit: Times Now Digital
क्लाउड-आधारित कंप्यूटर को क्लाउड से स्टोरेज, प्रोसेसिंग और अन्य फंक्शन करने के लिए हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यानी जियो क्लाउड लैपटॉप के लिए इंटरनेट को हमेशा एक्टिव रखने की जरूरत होगा।
Credit: Times Now Digital
जियो लैपटॉप को मासिक क्लाउड सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। यूजर्स को लैपटॉप इस्तेमाल के लिए हर महीने कुछ रकम अदा करनी पड़ सकती है।
Credit: Times Now Digital
जियो ने हाल ही में जियोबुक लैपटॉप पेश किया है, जो 16,499 रुपये की कीमत पर आता है।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More