Nov 29, 2023

15 हजार में Jio का लैपटॉप, मार्केट में मचाएगा तहलका

Vishal Mathel

JioBook (2023)

रिलायंस जियो JioBook (2023) के बाद अब 15 हजार से भी कम कीमत वाला लैपटॉप पेश करने की तैयारी कर रही है।

Credit: Times Now Digital

Jio Cloud-Based Laptop

कंपनी जल्द टेक मार्केट में किफायती क्लाउड आधारित लैपटॉप लॉन्च कर सकती है।

Credit: Times Now Digital

NAL पर साइबर अटैक

15 हजार हो सकती है कीमत

जियो क्लाउड लैपटॉप को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 15 हजार हो सकती है।

Credit: Times Now Digital

जियो क्लाउड लैपटॉप

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो इसके लिए एचपी, एसर और लेनोवो जैसे टॉप निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है।

Credit: Times Now Digital

क्या होता है क्लाउड बेस्ड लैपटॉप

क्लाउड बेस्ड लैपटॉप के सारे प्रोसेसिंग व स्टोरेज फंक्शन क्लाउड (Cloud) इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होते हैं। यानी यह इंटरनेट स्टोरेज का इस्तेमाल करता है।

Credit: Times Now Digital

एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की होगी जरूरत

क्लाउड-आधारित कंप्यूटर को क्लाउड से स्टोरेज, प्रोसेसिंग और अन्य फंक्शन करने के लिए हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यानी जियो क्लाउड लैपटॉप के लिए इंटरनेट को हमेशा एक्टिव रखने की जरूरत होगा।

Credit: Times Now Digital

मासिक क्लाउड सब्सक्रिप्शन

जियो लैपटॉप को मासिक क्लाउड सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। यूजर्स को लैपटॉप इस्तेमाल के लिए हर महीने कुछ रकम अदा करनी पड़ सकती है।

Credit: Times Now Digital

JioBook

जियो ने हाल ही में जियोबुक लैपटॉप पेश किया है, जो 16,499 रुपये की कीमत पर आता है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Upcoming Phones 2023: भारत में आने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन, मार्केट में होगा धमाका