Jul 3, 2023

JIO लाया 1000 रुपए से भी कम का फोन, 30% सस्ते हैं प्लान्स

अभिषेक गुप्ता

मुकेश अंबानी की रिलायंस के तहत जियो कंपनी नया फोन लेकर आई है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह फोर जी मोबाइल है, जिसका नाम कंपनी ने जियो भारत वी2 रखा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्मार्टफोन न होने के बाद भी आप इस फोन में इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बाकी ऑपरेटर्स के फीचर फोन की तुलना में इसके मंथली प्लान्स सस्ते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कंपनी का दावा है कि उनके मासिक प्लान दूसरों से 30 फीसदी सस्ते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही नहीं, जियो के इस फोन में आपको सात गुना अधिक डेटा मिलता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस मोबाइल में JioPay के साथ यूपीआई पेमेंट भी सपोर्ट करता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आप इसके अलावा JioCinema और JioSaavn भी चला सकेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फोन में कैमरा भी दिया गया है, पर कंपनी ने अधिक डिटेल्स नहीं शेयर किए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह फोन 999 रुपए का है। यह रकम इंटरनेट वाले फोन के लिए सबसे कम एंट्री प्राइस है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये देश खोलेगा अंतरिक्ष में पेट्रोल पंप

ऐसी और स्टोरीज देखें