Oct 1, 2022
भारत में आज यानी 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) की शुरुआत हुई।
Credit: PIB
इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर 5G की लॉन्चिंग की।
Credit: PIB
पीएम मोदी ने 5G के रियल टाइम यूज को इवेंट के दौरान समझा।
Credit: PIB
इस पर जियो और एयरटेल की ओर से साफ किया गया है कि ग्राहकों को इसी महीने के आखिर तक 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। हालांकि, अभी 5G सेवाएं चुनिंदा शहरों को ही उपलब्ध होंगी।
Credit: PIB
बहरहाल, इस बीच ग्राहकों के मन में कुछ सवाल जरूर होंगे जैसे- क्या उन्हें 5G के लिए नया सिम खरीदना होगा? क्या 5G नेटवर्क के लिए नया फोन चाहिए होगा? तो इन्हीं सब सवालों के जवाब हम आपको यहां देने जा रहे हैं।
Credit: PIB
5G या मोबाइल नेटवर्क्स के 5th जनरेशन के आने से ग्राहकों को 10 Gbps तक स्पीड मिल सकेगी। जबकि, 4G में केवल 100 Mbps तक ही स्पीड मिल पाती थी। यानी इससे डाउनलोडिंग काफी तेजी से होगा और वीडियो देखते वक्त बफर भी नहीं देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं 5G नेटवर्क में ग्राहकों को 5 ms लो लेटेंसी भी मिलेगी।
Credit: PIB
जी हां। 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G बैंड्स वाला नया स्मार्टफोन होना जरूरी है।
Credit: PIB
आजकल लगभग सभी कंपनियां अलग-अलग रेंज में ग्राहकों को 5G स्मार्टफोन्स ऑफर करती हैं। इनमें कुछ बड़े नाम Samsung, Apple, Realme, Xiaomi, Oppo, Vivo और Nokia हैं।
Credit: PIB
नहीं। किसी भी 5G फोन में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपको नए सिम की जरूरत नहीं होगी।
Credit: PIB
Thanks For Reading!
Find out More