Feb 19, 2024

क्या आपने देखा Google का पुणे ऑफिस, सुविधाएं ऐसी कि कहेंगे-'ऑफिस हो तो ऐसा'

Vishal Mathel

गूगल ने हाल ही में पुणे में अपना नया ऑफिस खोला है। यह ऑफिस काफी हाईटेक है और सपने जैसा है।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

गूगल के इस ऑफिस में खाने-पीने से लेकर खेलने, दिमाग और शरीर को आराम देने की सुविधा भी है।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

गूगल के इस ऑफिस को रचनात्मक और कलात्मक रूप से बनाया गया है।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

एलन मस्क नहीं 'एलन भाई'

गूगल पुणे ऑफिस में सॉफ्टवेयर डेवलपर अर्श गोयल ने इस ऑफिस की वीडियो पोस्ट की है।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

इस वीडियो में गूगल पुणे ऑफिस की खूबसूरती और सुविधाएं देखते ही बनती हैं।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

ऑफिस में स्वादिष्ट भोजन से लेकर खेलने की भी पूरी व्यवस्था है।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

इस वीडियो में ऑफिस को क्रिएटिव तरीके से और कलरफुल सजावट में देखा जा सकता है।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

गूगल ऑफिस में केरम, टेबल टेनिस जैसे गेम भी हैं। यानी काम के साथ मनोरंजन और आराम भी।

Credit: arshgoyalyt/Instagram

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp के टॉप-5 सिक्योरिटी फीचर, जो आपको पता होना ही चाहिए