Jul 20, 2024
Credit: Canva/istock
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में कोई बग होने पर फोन बार-बार री-स्टार्ट होते है।
Credit: Canva/istock
अपने फोन में OS अपडेट को चेक करें और अपडेट उपलब्ध होने पर फोन को तुरंत अपडेट करें। इसके बाद फोन एक बार और रीस्टार्ट होगा लेकिन आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।
Credit: Canva/istock
फोन की मेमोरी जरूरत से ज्यादा भरने पर भी फोन हैंग करता है और इसे ठीक करने के लिए यह बार-बार रीस्टार्ट हो सकता है।
Credit: Canva/istock
सेटिंग में जाकर उन ऐप्स को चेक करें जो ज्यादा स्पेस ले रहे हों और उनका कैश मेमोरी डिलीट करें। वहीं स्टोरेज से भी गैर जरूरी फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।
Credit: Canva/istock
यदि फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो गया है तो इसमें ऐसी दिक्कत आ सकती है। ऐसे में फोन को थोड़ी देर बंद करके रखने से समस्या हल हो जाती है।
Credit: Canva/istock
बैटरी फुल चार्ज चार्ज करने की कोशिश करें। अगर फोन चार्ज नहीं हो रहा है या बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, अगर बैटरी पुरानी हो गई है तो बैटरी को बदलने की जरूरत हो सकती है।
Credit: Canva/istock
यदि उपरोक्त उपायों से समस्या हल नहीं होती है, तो फोन के हार्डवेयर में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आपको फोन केयर सेंटर या रिपेयरिंग स्टोर पर दिखाना होगा।
Credit: Canva/istock
Thanks For Reading!
Find out More