Jul 16, 2024

Reels नहीं देख पा रहे पाकिस्तानी, जानें क्या है कारण

Vishal Mathel

पाकिस्तान अजीबो-गरीब देश है यहां आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है।

Credit: istock

सरकार के फैसले के कारण पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर रील्स नहीं देख पा रहे हैं।

Credit: istock

Reels छोड़िए पाकिस्तानी सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Credit: istock

दरअसल, शहबाज शरीफ सरकार ने छह दिन के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया है।

Credit: istock

सरकार ने X, फेसबुक, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया पर बैन लगाया है।

Credit: istock

वहीं पाकिस्तान सरकार ने एक्स, पर पिछले चार महीनों से पाबंदी लगा रखी है।

Credit: istock

मुहर्रम के महीने के दौरान 13-18 जुलाई तक सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई गई है।

Credit: istock

क्यों लगाया बैन​

​पंजाब सरकार ने शहबाज शरीफ की सरकार से "हेट कंटेंट” को कंट्रोल करने के लिए 6 से 11 मुहर्रम (13-18 जुलाई) के दौरान सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Jio-Airtel से BSNL में करना है पोर्ट? जानें सबसे आसान तरीका