Nov 10, 2022
BY: Medha ChawlaWhatsApp ने हाल ही में भारत समेत सभी देशों के लिए नए Communities फीचर को लॉन्च किया है। ये फीचर पहले बीटा टेस्टिंग में था। इस नए फीचर से कई ग्रुप एक रूफ के अंदर रहेंगे। इसमें यूजर्स ग्रुप कन्वर्सेशन भी ऑर्गेनाइज कर सकेंगे।
Credit: WhatsApp
Communities में एडमिन्स के लिए नए टूल्स शामिल होंगे। इसमें अनाउंसमेंट मैसेज एक फीचर होगा। इसे सभी को भेजा जाएगा और एडमिन कंट्रोल कर सकेंगे कि किन ग्रुप्स को शामिल रखना है।
Credit: WhatsApp
अगले कुछ महीनों में Communities फीचर सभी वॉट्सऐप यूजर्स तक पहुंच जाएगा। उम्मीद है कि इसे वर्कप्लेस, स्कूल, लोकल क्लब्स और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन्स को का फायदा होगा।
Credit: WhatsApp
एंड्रॉयड में नए Communities टैब चैट के टॉप में दिखाई देंगे। वहीं, iOS में ये बॉटम में नजर आएंगे। Communities फीचर के साथ वॉट्सऐप को Telegram और iMessage जैसे दूसरे प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।
Credit: UnSplash
Communities के अलावा वॉट्सऐप ग्रुप्स में अब ग्रुप पोल फीचर भी मिलेगा। इससे यूजर्स ग्रुप्स में तुरंत पोल क्रिएट कर सकेंगे और इसमें वोट भी दिए जा सकेंगे। Facebook Messenger और Telegram यूजर्स को ग्रुप पोल क्रिएट करने की इजाजत देते हैं। ये पोल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।
Credit: UnSplash
इसी तरह कंपनी ने अब ग्रुप वीडियो कॉल्स के लिए पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाकर 32 तक कर दी है। फिलहाल वॉट्सऐप में iOS और एंड्रॉयड में 32 मेंबर्स को ग्रुप वॉयस कॉल में शामिल करने की इजाजत देता है।
Credit: UnSplash
इतना ही नहीं वॉट्सऐप अब ग्रुप साइज की संख्यान को बढ़ाकर 512 से 1,024 कर रहा है। इस फीचर से बिजनेस और एंटरप्राइजेस को फायदा होगा।
Credit: UnSplash
Telegram किसी ग्रुप में 2,00,000 तक लोगों को एड करने की इजाजत देता है। हालांकि, ये ग्रुप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होता।
Credit: UnSplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स