Feb 27, 2024

अब घड़ी की तरह कलाई पर पहन सकेंगे स्मार्टफोन

Vishal Mathel

Motorola Bendable Phone

MWC 2024 में मोटोरोला ने अपना आधुनिक फोन Motorola bendable Phone पेश किया है।

Credit: Twitter

इस फोन की खासियत है कि इसे आप रबड़ की तरह मोड सकते हैं।

Credit: Twitter

Gboard का शानदार फीचर

फोन को मोड़कर कलाई पर भी पहना जा सकता है। इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले है।

Credit: Twitter

फोल्डेबल फोन के मुकाबले यह एडेप्टिव डिस्प्ले के कारण कई तरह के शेप में मुड़ सकता है।

Credit: Twitter

मोटोरोला का कहना है कि ये भविष्य में यूजर्स का पसंदीदा डिवाइस बन सकता है।

Credit: Twitter

मोड़कर बना सकेंगे टेंट

Motorola bendable Phone एक कॉन्सेप्ट फोन है, जिसे आप मोड़कर टेंट भी बना सकते हैं।

Credit: Twitter

मोटोरोला कॉन्सेप्ट फोन

मोटोरोला के कॉन्सेप्ट फोन में बैक पैनल पर कपड़े वाला मटेरियल है, जो इसे मुड़ने में मदद करता है।

Credit: Twitter

रिस्टबैंड या फोन

मोटोरोला बैंडेबल फोन को रिस्टबैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी घड़ी की जरूरत खत्म होने वाली है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इन गलतियों से खराब होता है स्मार्टफोन का कैमरा, भूलकर भी न करें