Mar 13, 2024

इतना सुंदर है हमारा अंतरिक्ष, पहली बार दुनिया देखेगी इन गैलेक्सी की तस्वीरें

Vishal Mathel

NASA ने ली हैं ये शानदार तस्वीरें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अलग-अलग गैलेक्सी की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: Nasa

​कार्टव्हील गैलेक्सी (Cartwheel Galaxy)​

कार्टव्हील गैलेक्सी की यह मनमोहक छवि नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली है।

Credit: Nasa

वंदे भारत टिकट बुकिंग

मिल्की वे गैलेक्सी

हमारी प्यारी मिल्की वे गैलेक्सी की यह फोटो नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई है। आश्चर्यजनक फोटो गैलेक्सी में अरबों तारे, गैस और धूल को चमकती हुई दिखाती है।

Credit: Nasa

सेंटॉरस ए गैलेक्सी

सेंटॉरस ए गैलेक्सी की यह फोटो आकाशगंगा के सुव्यवस्थित चुंबकीय क्षेत्रों को दिखाती है। यह फोटो नासा के स्ट्रेटोस्फेरिक वेधशाला के इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी द्वारा कैप्चर की गई।

Credit: Nasa

मेसियर 81 गैलेक्सी

मेसियर 81 गैलेक्सी की यह शानदार फोटो नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप द्वारा उरसा मेजर के उत्तरी तारामंडल में ली गई थी।

Credit: Nasa

स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ये शानदार फोटो

मिल्की वे गैलेक्सी की यह मनोरम फोटो नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई है।

Credit: Nasa

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (मेसियर 31)

एंड्रोमेडा गैलेक्सी जिसे मेसियर 31 भी कहा जाता है की यह आश्चर्यजनक फोटो नासा के वाइड-फील्ड इंफ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर (WISE) द्वारा कैप्चर की गई है।

Credit: Nasa

मिल्की वे गैलेक्सी का पैनोरमा व्यू

यह चमकदार फोटो नासा के चंद्रा एक्स-रे वेधशाला द्वारा देखी गई मिल्की वे गैलेक्सी का एक गैलेक्टिक पैनोरमा व्यू है।

Credit: Nasa

Thanks For Reading!

Next: 160km की रफ्तार पर इंटरनेट का क्या होता है हाल, जान लें अंजाम