Dec 14, 2023

आपके फोन में छिपे है ये फीचर्स, यूज करें बन जाएगा DSLR

Vishal Mathel

​कॉलिंग के साथ फोटोग्राफी के लिए भी हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।​

Credit: iStock

​मोबाइल फोटोग्राफी ​

अच्छी फोटोग्राफी के लिए सिर्फ फोन कैमरा ही अच्छा होना जरूरी नहीं है। आप कैमरा सेटिंग्स और कुछ चीजों का ध्यान रखकर भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Credit: iStock

2 हजार में Nokia का फोन

​सस्ते फोन से भी हो सकती है अच्छी फोटोग्राफी​

अच्छी फोटोग्राफी के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास महंगा फोन हो। आप सस्ते फोन से भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Credit: iStock

​करें ये सेटिंग​

अच्छी फोटोग्राफी के लिए आपको कैमरे के प्रो मोड यानी मैनुअल मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप अच्छी लाइट और डिटेल के साथ शार्प फोटो क्लिक कर पाएंगे।

Credit: iStock

You may also like

8,999 रुपये में आया Lava Yuva 3 Pro, मिल...
Paytm-PhonePe भूल जाइए! यहां से फ्री में...

​HDR मोड​

यदि आप चाहते हैं कि फोन में क्लियरिटी बहुत ज्यादा हो तो फोटो को HDR मोड में क्लिक करें।

Credit: iStock

​लाइटिंग​

अच्छी फोटो के लिए अच्छी लाइट बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसे में लाइट का बेहद ध्यान रखें। जरूरत पड़ने पर फ्लैश का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

​एडिटिंग​

फोटो क्लिक करने जितना ही जरूरी फोटो को एडिट करना भी है। फोटो अपलोड करने से पहले उसे ठीक से एडिट जरूर करें। एडिट के बाद कलर भी खिलकर आते हैं।

Credit: iStock

​स्टेबिलिटी ​

शार्प और क्रिस्प फोटो के लिए फोन का स्टेबल होना जरूरी है। इससे आप अच्छी डिलेट वाली फोटो कैप्चर कर पाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 8,999 रुपये में आया Lava Yuva 3 Pro, मिलेगा 50MP कैमरा और 8GB रैम

ऐसी और स्टोरीज देखें