Jul 19, 2024

किस जगह है Windows का कमांड सेंटर, यहीं से ठप हुआ दुनिया का कामकाज

Vishal Mathel

​टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी सर्विस ठप हो गई हैं। ​

Credit: istock/microsoft

​ये सर्विस हुईं ठप​

माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर जैसी सर्विस ठप हो गईं हैं।

Credit: istock/microsoft

​अपने आप हो रहे लैपटॉप रीस्टार्ट​

Microsoft Windows के लैपटॉप भी इससे प्रभावित हुए हैं। यूजर्स के लैपटॉप अपने आप रीस्टार्ट हो रहे हैं।

Credit: istock/microsoft

​हवाई यात्राओं पर प्रभाव​

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल करने वाली लगभग सभी सर्विस प्रभावित हुई हैं। इसका असर हवाई यात्राओं पर भी पड़ा है।

Credit: istock/microsoft

You may also like

लैपटॉप को हुई नीली स्क्रीन वाली बीमारी, ...
Instagram पर कितनी पॉपुलर हैं दुबई की रा...

​कहां है विंडोज का कमांड सेंटर ​​

लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस कैसे ठप हो गईं और इसका कमांड सेंटर कहां है?

Credit: istock/microsoft

​माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर ​

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का कमांड सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर में स्थित है। जहां से विंडोज को कंट्रोल किया जाता है।

Credit: istock/microsoft

​विंडोज का कमांड सेंटर​

विंडोज का कमांड सेंटर, संयुक्त राज्य अमेरिका के रेडमंड वाशिंगटन शहर में स्थित है।

Credit: istock/microsoft

​1.4 बिलियन यूजर्स प्रभावित​​



​माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, अप्रैल 2022 तक में विंडोज 10 या विंडोज 11 चलाने वाले 1.4 बिलियन से अधिक मासिक एक्टिव डिवाइस हैं।


Credit: istock/microsoft

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लैपटॉप को हुई नीली स्क्रीन वाली बीमारी, दुनिया भर में क्रैश हो रही विंडोज

ऐसी और स्टोरीज देखें