May 28, 2024

LCD या AMOLED, आंखों के लिए कौन सी डिस्प्ले वाला फोन है बेस्ट

Vishal Mathel

स्मार्टफोन के साथ आपने LCD या AMOLED डिस्प्ले जैसे शब्द सुने होंगे।

Credit: Canva

क्या है LCD और AMOLED

एलसीडी (Liquid Crystal Display) और एमोलेड (Active Matrix Organic Light Emitting Diode) है।

Credit: Canva

Narzo N65 हुआ लॉन्च

आंखों के लिए कौन सी डिस्प्ले बेहतर

एलसीडी और एमोलेड, दोनों डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं।

Credit: Canva

बैकलाइटिंग

एलसीडी स्क्रीन में बैकलाइट का उपयोग किया जाता है, जिससे पूरे स्क्रीन पर एक समान रोशनी होती है। एमोलेड डिस्प्ले में प्रत्येक पिक्सल खुद ही लाइट इमिट करता है, जिससे गहरा ब्लैक कलर और हाई कंट्रास्ट प्राप्त होता है।

Credit: Canva

ब्राइटनेस

एलसीडी डिस्प्ले की ब्राइटनेस एमोलेड से ज्यादा होती है, जो धूप में फोन देखने के लिए अच्छा होता है। हालांकि, एमोलेड डिस्प्ले ब्राइटनेस को अच्छे से एडजस्ट करती है।

Credit: Canva

रात में इस्तेमाल के लिए कौन बेहतर

रात में एमोलेड डिस्प्ले का उपयोग अधिक आरामदायक हो सकता है क्योंकि यह गहरे काले रंग प्रदान करता है, जिससे आंखों पर कम तनाव होता है। वहीं एलसीडी डिस्प्ले रात को काफी ब्राइट होती है, जो आंखों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।

Credit: Canva

कौन सा डिस्प्ले बेहतर

सीधे तौर पर देखा जाए एमोलेड डिस्प्ले ज्यादा एडवांस है और इसमें ब्लू लाइट को भी मैनेज किया जा सकता है। यदि स्क्रीन ब्राइटनेस और ब्लू लाइट फिल्टर का सही इस्तेमाल किया जाता है तो एमोलेड आंखों के लिए बेहतर है।

Credit: Canva

इस मामले में एलसीडी बेहतर

वहीं अगर आपकी आंखें फ्लिकरिंग के प्रति संवेदनशील हैं, तो एलसीडी डिस्प्ले बेहतर हो सकता है। हालांकि, रात में आपको यह परेशान कर सकता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: इसलिए फोन में आती है चार्जिंग की प्रॉब्लम, ऐसे करें चार्ज कभी नहीं होगा खराब