​7,799 रुपये के फोन में हैं धमाकेदार फीचर्स

Oct 13, 2022

Medha Chawla

​ये है स्मार्टफोन

Lava Yuva Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है।

Credit: Lava

कीमत

Lava Yuva Pro की कीमत सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,799 रुपये रखी गई है।

Credit: Lava

​कलर ऑप्शन

इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे फिलहाल भारत में लावा ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Credit: Lava

​सॉफ्टवेयर

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है।

Credit: Lava

​डिस्प्ले

इसमें 6.51-इंच HD+ IPS (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।

Credit: Lava

​प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ MediaTek Helio प्रोसेसर दिया गया है।

Credit: Lava

​कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साछ ही यहां एक LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है।

Credit: Lava

​बैटरी

फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। सिंगल चार्ज में ये 320 घंटे तक स्टैंडबाय में रह सकता है।

Credit: Lava

​कनेक्टिविटी ऑप्शन्स

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, Bluetooth v5, FM रेडियो, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, 3.5mm ऑडियो जैक, GPRS, OTG और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

Credit: Lava

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Samsung के पावरफुल स्मार्टफोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट

ऐसी और स्टोरीज देखें