Apr 24, 2024

लैपटॉप खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें, नहीं पीटना पड़ेगा सिर

Vishal Mathel

स्मार्टफोन के साथ अब लैपटॉप भी ऑफिस के लिए बहुत जरूरी डिवाइस हो गया है।

Credit: canva

अक्सर लोग ट्रेंड या दूसरों की देखा-देखी लैपटॉप खरीद लेते हैं। बाद में सिर पीटना पड़ता है।

Credit: canva

Google ने 20 लोगों को निकाला

यहां हम 5 चीजें बता रहे हैं जो आपको लैपटॉप खरीदने से पहले ध्यान रखनी चाहिए।

Credit: canva

अपनी जरूरत को समझें और बजट तय करें

सबसे पहले यह तय करें कि आपको लैपटॉप किस काम के लिए खरीदना है, जैसे- ऑफिस वर्क, वीडियो एडिटिंग या फिर गेमिंग। फिर इसी हिसाब से बजट तय करें।

Credit: canva

ऑपरेटिंग सिस्टम

स्मार्टफोन के जैसे ही लैपटॉप में भी ऑपरेटिंग सिस्टम बड़ा रोल होता है। जिस भी ऑपरेटिंग सिस्टम में आप माहिर हैं। उसी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप को खरीदें।

Credit: canva

प्रोसेसर

लैपटॉप में प्रोसेसर के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। यदि आप ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो आप i5 सिस्टम ले सकते हैं। वहीं गेमिंग और एडिटिंग के लिए कम से कम i7 या i9 प्रोसेसर लेना चाहिए।

Credit: canva

रैम और स्टोरेज

आज के समय में SSD स्टोरेज लेना सही ऑप्शन है। वहीं ऑफिस वर्क के लिए कम से कम 8GB रैम और गेमिंग और एडिटिंग के लिए 16GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज होना ही चाहिए।

Credit: canva

डिस्प्ले और बैटरी लाइफ

लैपटॉप को अब कंटेंट देखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लैपटॉप में अच्छी डिस्प्ले होना बहुत जरूरी है। कम से कम फुल HD डिस्प्ले होना चाहिए। वहीं ज्यादा बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप को प्राथमिकता दें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं क्रिकेट के भगवान