Apr 24, 2024
Credit: canva
Credit: canva
Credit: canva
सबसे पहले यह तय करें कि आपको लैपटॉप किस काम के लिए खरीदना है, जैसे- ऑफिस वर्क, वीडियो एडिटिंग या फिर गेमिंग। फिर इसी हिसाब से बजट तय करें।
Credit: canva
स्मार्टफोन के जैसे ही लैपटॉप में भी ऑपरेटिंग सिस्टम बड़ा रोल होता है। जिस भी ऑपरेटिंग सिस्टम में आप माहिर हैं। उसी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप को खरीदें।
Credit: canva
लैपटॉप में प्रोसेसर के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। यदि आप ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो आप i5 सिस्टम ले सकते हैं। वहीं गेमिंग और एडिटिंग के लिए कम से कम i7 या i9 प्रोसेसर लेना चाहिए।
Credit: canva
आज के समय में SSD स्टोरेज लेना सही ऑप्शन है। वहीं ऑफिस वर्क के लिए कम से कम 8GB रैम और गेमिंग और एडिटिंग के लिए 16GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज होना ही चाहिए।
Credit: canva
लैपटॉप को अब कंटेंट देखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लैपटॉप में अच्छी डिस्प्ले होना बहुत जरूरी है। कम से कम फुल HD डिस्प्ले होना चाहिए। वहीं ज्यादा बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप को प्राथमिकता दें।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More