​ये है Jio का सस्ता लैपटॉप, कीमत है 15,799 रुपये

Oct 27, 2022

By: Medha Chawla

​JioBook की बिक्री शुरू

Reliance Jio के पहले लैपटॉप यानी JioBook की घोषणा इस महीने की शुरुआत में इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान की गई थी। अब भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री रिलायंस डिजिटल के जरिए शुरू कर दी गई है।

Credit: Reliance-Digital

​कीमत

रिलायंस JioBook की कीमत 15,799 रुपये रखी गई है। भारतीय ग्राहक इसे रिलायंस डिजिटल की ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ग्राहकों को Axis, Kotak, ICICI, HDFC, AU, INDUSIND, DBS, Yes और दूसरे प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Credit: Reliance-Digital

​डिस्प्ले

इस जियोबुक में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11.6-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है।

Credit: Reliance-Digital

​प्रोसेसर

इसमें 2GB रैम, 32GB eMMC स्टोरेज और Adreno 610 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मौजूद है।

Credit: Reliance-Digital

​बैटरी

JioBook की बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 8 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Credit: Reliance-Digital

​सॉफ्टवेयर

जियो का ये पहला लैपटॉप खुद के JioOS पर चलता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।

Credit: Reliance-Digital

​JioStore

ग्राहकों को इस लैपटॉप में प्री-लोडेड JioStore भी मिलेगा। इससे यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।

Credit: Reliance-Digital

​इनबिल्ट 4G सिम

JioBook इनबिल्ट 4G सिम कार्ड के साथ आएगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0, एक HDMI मिनी पोर्ट और Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में डुअल 1.0W स्टीरियो स्पीकर्स, एक 3.5mm ऑडियो जैक और 2MP वेब कैमरा दिया गया है।

Credit: Reliance-Digital

​जियो स्टोर पर जाना होगा

जियो के मुताबिक, ग्राहकों को ICCID (सिम नंबर) के साथ नजदीकी जियो स्टोर पर जाना होगा और KYC को पूरा करना होगा। साथ ही डेटा प्लान भी सेलेक्ट करना होगा, ताकी ये इनबिल्ट सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकें।

Credit: Reliance-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अचानक बंद हो जाए WhatsApp तो क्या करेंगे आप?

ऐसी और स्टोरीज देखें