Aug 1, 2024

200 मेगापिक्सल नहीं, 12 मेगापिक्सल कैमरा है सबसे बेस्ट

Vishal Mathel

अक्सर हम फोन कैमरा के साथ 50, 108 और 200 मेगापिक्सल जैसे नाम देखते हैं।

Credit: iStock

लेकिन DSLR कैमरे में बहुत कम मेगापिक्सल होते हैं लेकिन फोटो फोन से कई गुना अच्छी आती है।

Credit: iStock

अच्छी क्वालिटी वाले DSLR कैमरा भी 12, 16 और 18 मेगापिक्सल के होते हैं।

Credit: iStock

यानी मेगापिक्सल ज्यादा होने का यह मतलब नहीं है कि यह ज्यादा बेहतर ही होगा।

Credit: iStock

प्रोफेशनल कैमरा

जबकि मोबाइल से लेकर प्रोफेशनल कैमरा तक में मेगापिक्सल के अलावा कई और चीजें हैं जो अच्छी फोटो के लिए जरूरी होती है

Credit: iStock

कैमरा के लिए सबसे जरूरी क्या?​

​सबसे जरूरी चीज है कैमरा लेंस। कैमरे के लेंस से जितनी ज्यादा लाइट एंटर होगी फोटो उतनी ही साफ और अच्छी आएगी।​

Credit: iStock

कैमरा में 3 सबसे जरूरी चीजें​

​कैमरा में तीन सबसे जरूरी फंक्शन्स-शटर स्पीड, अपर्चर और ISO हैं। इनका सबसे अच्छा तालमेल ही फोटो में चार चांद लगा सकता है।​

Credit: iStock

12MP से फोटो क्लिक करता है आईफोन​

​कई आईफोन 48MP कैमरा के साथ आते हैं लेकिन फिर भी अधिकतम फोटो को 12MP से क्लिक की जाती है। इसके बाद भी दुनिया आईफोन कैमरे की दीवानी है।​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ iPhone में मिलते हैं ये 5 फीचर्स, लोग खर्च देते हैं लाखों