Dec 16, 2023

Samsung-Sony के भरोसे iPhone! जानें क्यों नहीं है फुल मेड-इन-एप्पल

Vishal Mathel

एप्पल के आईफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है।

Credit: Times Now Digital

आईफोन को इसकी यूनिक डिजाइन और शानदार फीचर्स के कारण पसंद किया जाता है।

Credit: Times Now Digital

50 हजार में 5 लैपटॉप

सैमसंग-सोनी के पार्ट का होता है इस्तेमाल

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन बनाने में सैमसंग-सोनी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों का भी योगदान होता है।

Credit: Times Now Digital

आईफोन में सैमसंग की डिस्प्ले

लेटेस्ट आईफोन 15 सहित कई आईफोन में सैमसंग की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: Times Now Digital

आईफोन के पार्ट बनाता है सैमसंग

आईफोन की DRAM और Nano Chip जैसे पार्ट भी सैमसंग सप्लाई करता है।

Credit: Times Now Digital

सैमसंग की तीन कंपनियों का ग्राहक है एप्पल

एप्पल की 2022 सप्लायर लिस्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता सैमसंग ग्रुप की तीन सहायक कंपनियों का ग्राहक है-सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स और सैमसंग एसडीआई।

Credit: Times Now Digital

आईफोन में सोनी कैमरा

एप्पल 2011 में आईफोन 4s के बाद से सोनी सेंसर का उपयोग कर रहा है।

Credit: Times Now Digital

एप्पल सीईओ ने ट्वीट से किया कंफर्म

एप्पल सीईओ टिम कुक ने एक ट्वीट में लिखा,"हम आईफोन के लिए दुनिया के शानदार कैमरा सेंसर बनाने के लिए सोनी के साथ एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं।"

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल की बैटरी हो जाएगी डबल! करें ये काम