Mar 15, 2024

क्या सोने से बनता है iPhone, जानें इसकी सच्चाई

Vishal Mathel

आईफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है।

Credit: Canva

हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक में आईफोन मक्खन जैसा काम करता है।

Credit: Canva

Android यूजर्स सावधान

क्या सोने से बनता है आईफोन

कहा जाता है कि आईफोन के कई पार्ट्स में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होती है।

Credit: Canva

आईफोन में होता है सोना

आईफोन सोने से नहीं बनता है लेकिन इसके कुछ कंपोनेंट में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बहुत ही कम मात्रा में।

Credit: Canva

एक आईफोन में कितना सोना

औसतन, एक आईफोन में 0.034 ग्राम सोना होता है। यानी एक ग्राम का भी 34/1,000वां हिस्सा।

Credit: Canva

क्या सोने की वजह से ज्यादा होती है आईफोन की कीमत

ऐसा नहीं है क्योंकि 6,600 प्रति ग्राम कीमत वाला सोना एक आईफोन में मात्र 200 से 250 रुपये का ही होता है।

Credit: Canva

आईफोन के किस हिस्से में होता है सोना

आईफोन के कुछ पार्ट्स में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें मदरबोर्ड के कई कंपोनेंट शामिल हैं।

Credit: Canva

सोने की परत से ढके होते हैं कंपोनेंट

वहीं मेनबोर्ड लाइनें, चिप्स, आईडीई इंटरफेस, पीसीआई एक्सप्रेस स्लॉट, प्रोसेसर सॉकेट आदि कुछ माइक्रोन मोटी सोने की परतों से ढके होते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कौन सी भाषा समझता है AI, जानकर नहीं होगा यकीन