Dec 11, 2023
एपल ने 12 सितंबर को दुनियाभर में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया।
Credit: Times Now Digital
अलग-अलग देशों में आईफोन की कीमत को अलग-अलग रखा जाता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये है।
Credit: Times Now Digital
भारत में कई देशों के मुकाबले आईफोन की कीमत काफी ज्यादा है। यही कारण है कि कई भारतीय विदेशों से आईफोन खरीदते हैं।
Credit: Times Now Digital
चीन में iPhone 15 की कीमत 5,999 चीनी युआन (69,124 भारतीय रुपये) है। जबकि भारत में इसकी कीमत 80 हजार रुपये है।
Credit: Times Now Digital
512 जीबी आईफोन 15 प्रो मैक्स की अलीबाबा पर कीमत 10,698 चीनी युआन (लगभग 1,21,598 भारतीय रुपये) है।
Credit: Times Now Digital
512 जीबी आईफोन 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत 1,79,900 रुपये है।
Credit: Times Now Digital
आईफोन 15 प्रो मैक्स फोन की बात करें तो भारत के मुकाबले चीन में यह फोन करीब 60 हजार रुपये कम में मिलता है।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More