Dec 11, 2023

चीन में कितने में मिलता है iPhone, भारत से कितना महंगा-सस्ता

Vishal Mathel

iPhone 15 सीरीज

एपल ने 12 सितंबर को दुनियाभर में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया।

Credit: Times Now Digital

iPhone 15 की कीमत

अलग-अलग देशों में आईफोन की कीमत को अलग-अलग रखा जाता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये है।

Credit: Times Now Digital

4 बेस्ट कैमरा फोन

विदेशों से आईफोन खरीदते हैं भारतीय

भारत में कई देशों के मुकाबले आईफोन की कीमत काफी ज्यादा है। यही कारण है कि कई भारतीय विदेशों से आईफोन खरीदते हैं।

Credit: Times Now Digital

चीन में महंगा या सस्ता

चीन में iPhone 15 की कीमत 5,999 चीनी युआन (69,124 भारतीय रुपये) है। जबकि भारत में इसकी कीमत 80 हजार रुपये है।

Credit: Times Now Digital

चीन में आईफोन 15 प्रो मैक्स

512 जीबी आईफोन 15 प्रो मैक्स की अलीबाबा पर कीमत 10,698 चीनी युआन (लगभग 1,21,598 भारतीय रुपये) है।

Credit: Times Now Digital

आईफोन 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

512 जीबी आईफोन 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत 1,79,900 रुपये है।

Credit: Times Now Digital

चीन और भारत में आईफोन की कीमत में कितना अंतर

आईफोन 15 प्रो मैक्स फोन की बात करें तो भारत के मुकाबले चीन में यह फोन करीब 60 हजार रुपये कम में मिलता है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Spam Calls से हैं परेशान? इस तरीके से ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगी फर्जी कॉल्स