​ये है 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत का iPhone, देखें तस्वीरें

Nov 5, 2022

By: Medha Chawla

​iPhone 14 Pro Max पहले से है महंगा

अगर आप ये सोच रहे हैं कि iPhone 14 Pro Max की कीमत पहले की काफी ज्यादा है तो आपको इस मॉडल की कीमत जानकार हैरानी होगी।

Credit: Caviar

​ये है स्पेशल एडिशन

डिजाइनर्स ने Apple iPhone 14 Pro Max का एक नया एडिशन क्रिएट किया है। इस एडिशन में Rolex Daytona Watch को बैक में लगाया गया है।

Credit: Caviar

​ये है शुरुआती कीमत

Luxury स्मार्टफोन और एक्सेसरीज ब्रैंड Caviar ने इस लग्जरी iPhone 14 Pro Max को पेश किया है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत $134,250 (लगभग 1.1 करोड़ रुपये) है।

Credit: Caviar

​ये हैं वेरिएंट्स

Caviar की वेबसाइट पर Apple iPhone 14 Pro Max Grand Complications Daytona की कीमत 128GB वेरिएंट की कीमत $134,250 (लगभग 1.1 करोड़ रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत $134,580 रखी गई है।

Credit: Caviar

​बाकी वेरिएंट्स

इसी तरह 512GB वेरिएंट की कीमत $135,000 और 1TB वेरिएंट की कीमत $135,420 (लगभग 1.11 करोड़ रुपये) रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 1GB वेरिएंट सिंगल कॉपी में आएगा।

Credit: Caviar

​स्पेशल कोटिंग

केस की टाइटेनियम बॉडी में एक ब्लैक PVD कोटिंग अप्लाई की गई है। Rolex अपने ब्लैक डायल्स, केस और ब्रेसलेट्स को बनाने के लिए इसी कोटिंग का इस्तेमाल करता है।

Credit: Caviar

​ये है खासियत

इस लिमिटेड एडिशन फोन की खास बात फुली फंक्शनल Rolex Cosmograph Daytona वॉच मौजूद है। इसमें डामयंड एलिमेंट्स के साथ 40mm येलो गोल्ड वॉच फेस है।

Credit: Caviar

​बॉडी में है वॉच

Rolex watch को सीधे फोन की बॉडी में ही लगाया गया है। साथ ही यहां रेस कार कंट्रोल पैनल के डेकोरेटिव सेंसर्स भी हैं।

Credit: Caviar

​सितंबर में हुआ था लॉन्च

आपको बता दें कि Apple iPhone 14 Pro Max को भार में सितंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 139,900 रुपये रखी गई है। इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, Dynamic Island और A16 Bionic प्रोसेसर मिलता है।

Credit: Caviar

Thanks For Reading!

Next: Xiaomi के इस 'फ्यूचर फोन' में DSLR की तरह अलग से लगता है लेंस

Find out More