Apr 25, 2024

Instagram या WhatsApp? वीडियो कॉलिंग में कहा लगेगा सबसे कम डेटा

Vishal Mathel

वीडियो कॉल के लिए हम अक्सर Instagram या WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

कहां लगेगा सबसे कम डेटा

लेकिन क्या आपको पता है कि Instagram या WhatsApp में से कौन वीडियो कॉलिंग में सबसे कम डेटा खर्च करता है।

Credit: canva

​Instagram या WhatsApp?

​नहीं पता न! यहां हम आपको बता रहे हैं कि कहां पर वीडियो कॉलिंग में आप ज्यादा डेटा बचा सकते हैं।​

Credit: canva

दोनों में क्या है फर्क

इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की वीडियो कॉल क्वालिटी और डेटा खपत लगभग एक जैसी है। क्योंकि दोनों एक जैसी तकनीक और सर्वर का उपयोग करते हैं।

Credit: canva

इंस्टाग्राम वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप की तुलना में कम डेटा का उपयोग करता है।

Credit: canva

इंस्टाग्राम में कितना लगा है डेटा

इंस्टाग्राम औसत वीडियो क्वालिटी के लिए 2-3 Mb प्रति मिनट और हाई क्वालिटी के लिए 300 Mb प्रति घंटे की खपत करता है।

Credit: canva

व्हाट्सएप में कितना लगता है डेटा

जबकि व्हाट्सएप स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिए 5-12 Mb प्रति मिनट और एचडी क्वालिटी के लिए 20 Mb प्रति मिनट तक का उपयोग करता है।

Credit: canva

इसके अलावा आपके इंटरनेट कनेक्शन और स्पीड पर भी वीडियो कॉलिंग का डेटा खपत निर्भर करता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: Keyboard के सबसे कमाल के 5 शॉर्टकट्स, रॉकेट की स्पीड से होगा काम