Jan 27, 2024
मेटा के स्वामित्व वाले Instagram ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जो बच्चों को रात में फोन इस्तेमाल करने से रोकेगा।
Credit: Canva
यह फीचर उन पेरेंट को काफी खुशी देने वाला है, जिनके बच्चे देर रात तक इंस्टाग्राम का यूज करते हैं।
Credit: Canva
हाल ही में Instagram ने nighttime nudges नाम से एक नया फीचर्स पेश किया है।
Credit: Canva
इस फीचर की खास बात यह है कि यह देर रात को बच्चों को फोन इस्तेमाल करने से रोकता है।
Credit: Canva
फीचर को ऑन करने के बाद यह रात में देर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने पर हर 10 मिनट पर रिमाइंडर देता है।
Credit: Canva
इंस्टाग्राम का नया फीचर Reels और Direct Messages के लिए काम करता है। और ऐप को बंद करने के लिए बार-बार रिमाइंडर देता है।
Credit: Canva
इंस्टाग्राम का कहना है कि बच्चों के लिए सोना बेहद जरूरी है। इसलिए इस फीचर को पेश किया जा रहा है।
Credit: Canva
यदि आप वयस्क हैं और इंस्टाग्राम रील्स की आदत छोड़ना चाहते हैं तो आप भी इस फीचर की मदद ले सकते हैं।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More