Jan 27, 2024

​Instagram का यह फीचर पेरेंट्स को देता है सुपरपावर, बच्चों की नींद का रखेगा ख्याल

Vishal Mathel

​बच्चों को रात में फोन इस्तेमाल नहीं करने देगा फीचर

मेटा के स्वामित्व वाले Instagram ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जो बच्चों को रात में फोन इस्तेमाल करने से रोकेगा।

Credit: Canva

​इंस्टाग्राम की लत

यह फीचर उन पेरेंट को काफी खुशी देने वाला है, जिनके बच्चे देर रात तक इंस्टाग्राम का यूज करते हैं।

Credit: Canva

माइक्रोसॉफ्ट पर साइबर हमला

​कौनसा फीचर

हाल ही में Instagram ने nighttime nudges नाम से एक नया फीचर्स पेश किया है।

Credit: Canva

Nighttime Nudges

इस फीचर की खास बात यह है कि यह देर रात को बच्चों को फोन इस्तेमाल करने से रोकता है।

Credit: Canva

​10 मिनट में रिमाइंडर

फीचर को ऑन करने के बाद यह रात में देर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने पर हर 10 मिनट पर रिमाइंडर देता है।

Credit: Canva

​ऐप को बंद करने के लिए देगा रिमाइंडर

इंस्टाग्राम का नया फीचर Reels और Direct Messages के लिए काम करता है। और ऐप को बंद करने के लिए बार-बार रिमाइंडर देता है।

Credit: Canva

​बच्चों के लिए सोना बेहद जरूरी

इंस्टाग्राम का कहना है कि बच्चों के लिए सोना बेहद जरूरी है। इसलिए इस फीचर को पेश किया जा रहा है।

Credit: Canva

​आप भी ले सकते हैं इस फीचर की मदद

यदि आप वयस्क हैं और इंस्टाग्राम रील्स की आदत छोड़ना चाहते हैं तो आप भी इस फीचर की मदद ले सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Airtel Vs Jio: किसका 5G इंटरनेट सुपरफास्ट