Dec 27, 2023

इस देश में कौड़ियों के भाव बिकता है iPhone, जानें भारत से कितना सस्ता

Vishal Mathel

iPhone को दुनियाभर में पसंद किया जाता है और यह लगभग हर एक देश में मिल जाते हैं।

Credit: Times Now Digital

Samsung का न्यू ईयर धमाका

हालांकि, अलग-अलग देशों में आईफोन की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

Credit: Times Now Digital

भारत में कीमत

भारत में लेटेस्ट iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।

Credit: Times Now Digital

भारत में 2 लाख तक का मिलता है आईफोन

भारत में iPhone 15 Pro Max के 1TB वेरियंट की कीमत 1,99,999 रुपये यानी करीब 2 लाख रुपये है।

Credit: Times Now Digital

कहां मिलता है सस्ता

iPhone 15 की ही बात करें तो अमेरिका, जापान, हांगकांग साउथ कोरिया, थाइलैंड और यूएई जैसे देशों में आईफोन भारत से कम कीमत पर बिकता है।

Credit: Times Now Digital

सबसे सस्ता कहां?

संयुक्त राज्य अमेरिका में iPhone 15 की कीमत सबसे कम है।

Credit: Times Now Digital

अमेरिका में सबसे महंगे आईफोन की कीमत

अमेरिका में iPhone 15 Pro Max के 1TB वेरियंट की कीमत 1,599 USD (करीब 1.33 लाख रुपये है।

Credit: Times Now Digital

भारत से कितना सस्ता

यदि आप अमेरिका से यही आईफोन खरीदते हैं तो आप करीब 70 हजार रुपये बचा सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

​अमेरिका में कौड़ियों के भाव आईफोन

​​अमेरिका में दिन की औसत आय 193 डॉलर यानी करीब (16 हजार रुपये) है। ऐसे में अमेरिकी हफ्तेभर के पैसों से आईफोन खरीद सकते हैं। ​

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: Jio फ्री में दे रहा अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, ऐसे करें अप्लाई