May 11, 2024

​WhatsApp के इस फीचर से गायब हो जाएगी आपकी प्राइवेट चैट, कोई नहीं कर पाएगा जासूसी

Vishal Mathel

​मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम सभी लगभग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

​व्हाट्सएप पर आपका पर्सनल-प्रोफेशनल डेटा भी होता है, जो आप नहीं चाहते कि किसी के भी हाथ लगे

Credit: Canva

​​ऐसे में व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित रखता जरूरी है। हम WhatsApp का सबसे खास फीचर बता रहे हैं​

Credit: Canva

​इस फीचर की मदद से आपका फोन किसी और के पास होने के बाद भी चैट्स को नहीं देखा जा सकेगा।

Credit: Canva

​WhatsApp Secret Code

हम बात कर रहे हैं WhatsApp Secret Code की। इसे चालू करने के लिए आपको पहले उस चैट को लॉक करना होगा जिसे आप हाइड करना चाहते हैं।

Credit: Canva

स्टेप-1

अब चैट टैब में से लॉक चैट्स में जाएं। यहां आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है और Secret Code को ऑन करना है।

Credit: Canva

स्टेप-2

Secret Code के लिए आप इमोजी से लेकर लेटर और नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Canva

स्टेप-3

​​अब जब आपको चैट्स को देखना हो आप सर्च बॉक्स में आपने Secret Code लिखेंगे हाइड चैट्स दिख जाएंगी।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ​गजब के हैं ये AI ट्रांसलेटर, आसानी से समझ आएगी सारी भाषाएं